scriptस्वस्थ बच्चों को पुरस्कृत किया | Rewarded healthy children | Patrika News
कोलकाता

स्वस्थ बच्चों को पुरस्कृत किया

नागरिक स्वास्थ्य संघ का आयोजन

कोलकाताFeb 24, 2019 / 07:44 pm

Rabindra Rai

kolkata

स्वस्थ बच्चों को पुरस्कृत किया

कोलकाता।
नागरिक स्वास्थ्य संघ की ओर से स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में नवजात से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में बेबी क्लिनिक की अध्यक्ष पार्षद मीना पुरोहित, पार्षद सुनीता झंवर, पार्षद विजय ओझा, नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष गोकुलचंद चांडक, सचिव ललित गनेरीवाल, विजय दमानी, देवेन्द्र भैया एवं अतिथियों ने विजेता बच्चों सहित कुल 80 प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया। संघश्री की अध्यक्ष वर्षा डागा, सचिव उमा धनानी, बेबी क्लिनिक की सचिव मीरा अग्रवाल एवं कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. अरुण जैन, डॉ. बी बनर्जी, डॉ. ऋषिकान्त बजाज, डॉ. ध्रुवादित्य ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। रेखा माहेश्वरी, सीमा डागा, रेंकी मुंधड़ा, अर्चना मुंधड़ा, पद्मा राठी, आशा राठी, बबिता मिश्रा, राधा मुरारका, मंजू मोहता, रेणु मोदी, सुधा भैया, देवेन्द्र भैया, विकासचन्द चांडक, बिमल बालासिया एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे। संचालन करते हुए वर्षा डागा ने बताया कि सन 1977 से बेबी क्लिनिक में प्रति वर्ष स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

राज्यपाल ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
कोलकाता. कोलकाता आमी तुमाए भालोबासी के बैनर तले आयोजित पहली फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने किया। दक्षिण कोलकाता के गैलरी गोल्ड में आयोजित प्रदर्शनी के मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सोफिया खान व आसिफ खान के अलावा कई लोग उपस्थित थे। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। इस मौके पर राज्यपाल ने छायाकारों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस तरह की प्रदर्शनी को वक्त की पुकार बताया। सोफिया खान ने कहा कि इस तरह की अद्भुत प्रदर्शनी बहुत कम देखने को मिलती है।

Home / Kolkata / स्वस्थ बच्चों को पुरस्कृत किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो