scriptपूर्व मिदनापुर के सौगत दास 10वीं में टॉपर | Saupat Das of East Midnapore Topper in 10th | Patrika News
कोलकाता

पूर्व मिदनापुर के सौगत दास 10वीं में टॉपर

पश्चिम बंगाल माध्यमिक के नतीजे 88 दिनों में घोषित – 86.07 फीसदी उत्तीर्ण, पिछली बार हुए थे 85.49 फीसदी
– सबसे ज्यादा पूर्व मिदनापुर के परीक्षार्थी पास, दूसरे नम्बर पर कोलकाता

कोलकाताMay 21, 2019 / 04:12 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

पूर्व मिदनापुर के सौगत दास 10वीं में टॉपर


कोलकाता

पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 10वीं में 700 अंकों में से 694 अंक पाकर पूर्व मिदनापुर के मोहम्मदपुर देशप्राण विद्यालय के सौगत दास ने राज्य में टॉप किया है। 681 अंक पाकर अलीपुरदुआर की श्रेयशी पाल और कूचबिहार की देवोस्मिता साहा संयुक्त रूप से द्वितीय व उत्तर दिनाजपुर की कैमिलिया राय ने 689 अंक पाकर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से टॉप -10 की सूची में कोलकाता से सोहम दास ने 681 अंक पाकर मेधा सूची में 10वां स्थान हासिल कि या। माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने मंगलवार सुबह नतीजों क ी घोषणा की। कुल 10,50,3 9 7 में से 8,76,6 9 4 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 4,58,640 छात्र तथा 5,9773 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें 4,05,923 छात्र और 4,70,253 छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इस बार सर्वाधिक 86,07 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे, जबकि पिछली बार 85,49 फीसदी ने सफलता अर्जित की थी। इस बार कुल 89.87 फीसदी छात्र और 82.87 फीसदी छात्राओं ने कामयाबी के कदम चूमे हैं। परीक्षा 12 फरवरी से 22 फरवरी तक हुई हुई। 88 दिनों में परिणामों की घोषणा की गई।
अगले वर्ष रूटीन नहीं हुई तैयार
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रशासनिक कारणों से फिलहाल रूटीन को तैयार नहीं किया गया है। अगले कुछ महीनों में रूटीन को अंतिम रूप दिया जाएगा।
————————
माध्यमिक 10वीं टॉप 5 विद्यार्थी

– सौगत प्रथम 694 मोहम्मद देशप्राण विद्यापीठ

– श्रेयशी पाल द्वितीय 691 फलाकाटा गल्र्स हाईस्कूल

– देवोस्मिता साहा द्वितीय 691 ईला देवी गल्र्स हाईस्कूल

– कैमेलिया राय तृतीय 689 राजगंज गल्र्स हाईस्कूल
– ब्रतिन मंडल तृतीय 689 शांतिपुर म्युसिपिल हाईस्कूल

– आरित्र साहा चतुर्थ 687 बड़बविष्ट हाईस्कूल

– सुकल्प दे पंचम 686 हुगली कॉलिजिएट हाईस्कूल

– रुमाना सुलताना पंचम 686 कांदी राजा मनिंद्र चंद्र गल्र्स हाईस्कूल

Home / Kolkata / पूर्व मिदनापुर के सौगत दास 10वीं में टॉपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो