scriptसंगीतकार बर्मन-किशोर की प्रतिमा वाला पार्क बना सेल्फी स्पॉट | sd burman-kishore statue at kolkata was inaugrated | Patrika News
कोलकाता

संगीतकार बर्मन-किशोर की प्रतिमा वाला पार्क बना सेल्फी स्पॉट

केयाताला रोड स्थित साउदर्न पार्क में आरडी बर्मन की प्रतिमा के ठीक सामने लगी है आदमकद प्रतिमा—-गायक अमित कुमार ने किया था 22 को अनावरण—-सेल्फी के लिए युवाओं का लगता है जमघट—-पत्रिका पड़ताल

कोलकाताOct 27, 2018 / 10:32 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

संगीतकार बर्मन-किशोर की प्रतिमा वाला पार्क बना सेल्फी स्पॉट


कोलकाता (शिशिर शरण राही). साउदर्न एवेन्यू के केयाताला रोड स्थित साउदर्न पार्क में हिन्दी फिल्म जगत को एक-से-बढक़र एक बेहतरीन नगमे देने वाली जोड़ी मशहूर संगीतकार एसडी बर्मन और सदाबहार गायक किशोर दा की आदमकद प्रतिमाएं लगने के बाद यह पार्क अब संगीतप्रेमियों की पसंदीदा-सह-दार्शनिक स्थल के साथ सेल्फी स्पॉट बन गया है। किशोर दा के पुत्र और गायक अमित कुमार ने वार्ड-९० में रवीन्द्र सरोवर के ठीक सामने स्थित साउदर्न एवेन्यू पार्क में 22 अक्टूबर को कोलकाता नगर निगम के एमआईसी देवाशीष कुमार, केएमसी बोरो-8 चेयरमैन वैष्वनर चटर्जी, गायिका अंतरा चौधरी और सारेगामा फेम गायक सैकत मित्रा की मौजूदगी में दोनों की प्रतिमाओं का अनावरण किया था। दोनों प्रतिमाओं को आरडी बर्मन की प्रतिमा के ठीक सामने लगाया गया है। पत्रिका संवाददाता ने जब गुरुवार को इस स्थान का दौरा किया, तो महानगर के अनेक संगीतप्रेमी पार्क के आसापास जमकर सेल्फी लेते नजर आए। प्रतिमा अनावरण में अमित कुमार फैन क्लब के सचिव सुदीप्त चंद प्रयासरत थे। इससे पहले अमित कुमार फैन क्लब के प्रयास से ही इसी स्थान पर एसडी बर्मन के पुत्र आरडी बर्मन की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस पार्क के समीप चाय दुकान चलाने वाले हावड़ा निवासी मधु मंडल ने सवालों के जवाब में कहा कि वैसे तो यहां रोजाना दोनों संगीतकारों की आदमकद प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं का जमघट लगा रहता है, लेकिन रविवार को शाम होते ही युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी उत्साह चरम पर दिखता है। प्रतिमाओं के अनावरण के बाद से आसपास के दुकानदारों के चेहरे की रौनक बढ़ गई है, क्योंकि यहां दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या के चलते दुकानों में बिक्री बढ़ गई है। मधु के सहयोगी हावड़ा के उलबेडिय़ा निवासी हरीशचंद्र मंडल ने भी सहमति जताते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को प्रतिमा अनावरण के मौके पर काफी संख्या में महानगर सहित आसपास के स्थानों के २०० से ज्यादा संगीतप्रेमी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पिछले ५० साल से वे यहां चाय की दुकान चला रहे हैं, लेकिन इससे पहले कभी भी उन्होंने साउदर्न पार्क में युवाओं में फोटो लेने की खातिर वैसी दिवानगी नहीं देखी जैसी आजकल है। एसडी बर्मन कभी ढाकुरिया इलाके के साउथ एंड पार्क में रहा करते थे, जबकि किशोर का कोलकाता के साथ गहरा रिश्ता रहा। किशोर की पहली पत्नी कोलकाता निवासी बांग्ला गायिका-सह-अदाकारा रूमा गुहा ठाकुरता उर्फ रूमा घोष थी, वहीं अमित भी वर्षों तक कोलकाता में रह चुके हैं।
—–दोनों के जितने फैन उस दौर में थे, उतने ही आज भी

उन्होंने कहा कि वे बरसों से दोनों संगतकारों के गीत सुनते आ रहे हैं। खासकर किशोर के गाए….दुखी मन मेरे और एसडी बर्मन के सुर वाले गीत…वहां कौन है तेरा...उनके पसंदीदा गीत हैं, जिसे आज भी वे गुनगुनाते हैं। हॉकर सरदार दीपक सिंह ने बताया कि एसडी बर्मन और किशोर के गीतों के जितने फैन उस दौर में थे, उतने ही आज भी हैं। वे आज भी दोनों के गीत पूरी तल्लीनता से सुनते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अनमोल गानों का संग्रह आज भी मौजूद है, जो उनका अहसास दिलाता है।

Home / Kolkata / संगीतकार बर्मन-किशोर की प्रतिमा वाला पार्क बना सेल्फी स्पॉट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो