scriptईडन गार्डन से गिरफ्तार हुए सात सटोरिए | Seven bookies arrested from Eden Gardens | Patrika News
कोलकाता

ईडन गार्डन से गिरफ्तार हुए सात सटोरिए

-स्टेडियम में बैठकर केकेआर-आरसीबी मैच के दैरान कर रहे थे सट्टेबाजी
-आरोपियों में तीन नागपुर व चार मध्य प्रदेश के बाशिंदा

कोलकाताApr 20, 2019 / 10:26 pm

Rakesh Mishra

kolkata news kolkata west bengal cricket news

ईडन गार्डन से गिरफ्तार हुए सात सटोरिए

कोलकाता

ईडन गार्डन के एफ-१ ब्लॉक से शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी करते एक गिरोह के ७ सदस्यों को कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी सेक्शन (एआरएस) ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुकुल जैन (२९), पीयुष जैन (२५) प्रतीक जैन (२६), मयंक सेठ (३२), दीपक कुमार कस्लीकार (२९) वशीम अहमद और गोविंद मनियार (२९) है। इनको मैच चलने के दौरान इर्डन गार्डन की गैलरी से पकड़ा गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रवीण त्रिपाठी के मुताबिक, इनके पास से १४ मोबाइल फोन व एक खाता मिला है। प्राथमिक पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि आईपीएल मैच जहां-जहां आयोजित होता था, वहां उनके गिरोह के सदस्य जाते और सट्टेबाजी करते थे। मैदान में बेटिंग करने से वे पुलिस की नजरों से बच जाते थे। इस कारण वे स्टेडियम के अंदर से ही सट्टेबाजी करते थे। इस गिरोह के साथ और कितने लोग जुड़े हैं। इस बारे में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि बीते १७ अप्रेल को सनराइर्जस हैदराबाद व चेन्नई सुपर किंग (सीएसके) के बीच हुए मैच के दैरान बेटिंग करते हुए तलेंगना साउथ जोन टाक्स फोर्स ने २ जने को गिरफ्तार किया था।

Home / Kolkata / ईडन गार्डन से गिरफ्तार हुए सात सटोरिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो