scriptश्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में लगा निशान चढ़ाने वालों का तांता | shyam nishan yatra held at ghusududham | Patrika News
कोलकाता

श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में लगा निशान चढ़ाने वालों का तांता

पैदल पहुंचे हजारों भक्तों ने अर्पित किए निशान

कोलकाताFeb 24, 2019 / 10:24 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में लगा निशान चढ़ाने वालों का तांता

हावड़ा. श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में मनोकामना पूर्ति के लिए निशान (ध्वजा) चढ़ाने में रविवार को कोलकाता-हावड़ा-हुगली के विभिन्न स्थानों से कई संस्थाओं,समूहों के बैनर तले हजारों भक्तों ने बाबा श्याम को निशान अर्पित किए। सुबह 6 बजे से ही हाथों में रंग-बिरंगी ध्वजा लेकर श्याम नाम की मस्ती में झूमते-गाते श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और यह सिलसिला देर तक चलता रहा। दोपहर हिन्दमोटर से श्याम सेवा संघ के बैनर तले हजारीमलजी इंदौरिया के सान्निध्य में सूरजगढ़ के निशान सहित 1101 निशानों के साथ पहुंची निशान शोभायात्रा में शामिल भक्तों की अपार भीड़ से आसपास के सारे मार्ग रंग-बिरंगी ध्वजाओ व भक्तों से पट गए। सूरजगढ़ की पवित्र ध्वजा के साथ ही माथे पर सिगड़ी रखकर घुसुड़ीधाम में बाबा श्याम के दरबार में पहुंची महिला भक्तों ने बाबा के प्रति आस्था प्रस्तुत की। हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट (महिला समिति) की ओर से शिव मंदिर गोलाबाड़ी से, सालासर बालाजी मंदिर हावड़ा
राउण्ड टैंक लेन से, श्याम महिला मण्डल बनहुगली से, श्याम परिवार डनलप, बालाजी टावर्स फ्लैट ऑनर्स एसोसियेशन बेलूड़, श्याम परिवार आइडियल ग्राण्ड शिवपुर आदि से निकली निशान शोभायात्राओं में शामिल सैकड़ों भक्तों ने रंग-बिरंगे निशान लिए श्याम गुणगान करते हुए विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण किया। निशान चढ़ाने मंदिर पहुंचकर भक्तों ने श्याम प्रभु के जयकारों के साथ कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना की। निशान चढ़ाने के बाद श्याम नाम की मस्ती में डूबे श्रद्धालुओं ने नाच-गाकर अपने आराध्य को रिझाया। इस बार निशान यात्रियों पर श्याम भक्ति के साथ ही देशभक्ति के रंग में भी नजर आए। पूर्व विधायक अन्तर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश बजाज, हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट प्रमुख सत्यनारायण खेतान, पूरणमल केडिया, सुभाष अग्रवाल सहित निशान चढ़ाने वाली संस्थाओं को मंदिर परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद टिबड़ेवाल के नेतृत्व में मंदिर के विशिष्ट सहयोगी संजय अग्रवाल मंदिर परिवार के सदस्य शिवप्रकाश परसरामपुरिया, कपिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सावंरमल अग्रवाल, पवन गर्ग, संजय टिबड़ेवाल, देवेन्द्र कासुका, अविनाश अग्रवाल, मुकेश कानोडिय़ा, राजेश अग्रवाल, टिंकू चौधरी, पप्पू जमालपुरिया आदि सक्रिय रहे। मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने संचालन किया। 3 मार्च को 10 से ज्यादा संस्थाओं की ओर से घुसुड़ीधाम में निशान चढ़ाया जाएगा।

Home / Kolkata / श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में लगा निशान चढ़ाने वालों का तांता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो