scriptमेट्रो में किसी ने ली सेल्फी, तो किसी ने किया प्रपोज | Someone took a selfie in the metro, then someone proposed | Patrika News
कोलकाता

मेट्रो में किसी ने ली सेल्फी, तो किसी ने किया प्रपोज

WEST BENGAL NEWS: Someone took a selfie in the metro, then someone proposedवैलेंटाइन-डे पर मेट्रो ने गिफ्ट किया यात्रियों को लाल गुलाब, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का शुरू हुआ सफर, वैलेंटाइन डे पर पहले दिन मेट्रो में उमड़े प्रेमी जोड़े, किसी ने ली सेल्फी, तो किसी ने किया प्रपोज

कोलकाताFeb 14, 2020 / 10:34 pm

Shishir Sharan Rahi

मेट्रो में किसी ने ली सेल्फी, तो किसी ने किया प्रपोज

मेट्रो में किसी ने ली सेल्फी, तो किसी ने किया प्रपोज

कोलकाता. 35 साल बाद बहुप्रतीक्षित ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का सफर महानगरवासियों के लिए वैलेंटाइन डे के दिन शुक्रवार को शुरू हुआ। जैसे ही शुक्रवार सुबह ठीक 8 बजे यात्रियों को ले जाने के लिए पहली मेट्रो रवाना हुई, वैसे ही सॉल्टलेक सेक्टर 5 स्टेशन पर पहला यात्री बनने के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों खासकर युवाओं का हुजूम उमड़ा। इनमें काफी संख्या युवकों-युवतियों समेत प्रेमी जोड़ों की थी। ये सभी अपने-अपने जोड़ों को वैलेंटाइन डे के खास मौके पर गिफ्ट के रूप में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की सवारी कराने को बेताब थे। सबसे खास बात यह कि वैलेंटाइन-डे के दिन शुरू हुई ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट पहले चरण के सफर का हिस्सा बने लोगों को मेट्रो रेल प्रबंधन की ओर से टिकट के साथ-साथ बतौर गिफ्ट्स लाल गुलाब भी दिया गया।वैलेंटाइन डे पर पहले दिन शुक्रवार सुबह से शाम तक मेट्रो में बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े नजर आए। इनमें कुछ ने जमकर सेल्फी ली तो कई ने अपने-अपने जोड़ों को प्रपोज किया खास अंदाज में। एक तरफ मेट्रो में जाने वाले ऑफिस कर्मचारी थे, तो बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी थे जो केवल पहले दिन चलने वाली मेट्रो पर सवार होने की तमन्ना लिए साल्टलेक पहुंचे। हर २० मिनट पर मेट्रो चल रही है और हर ट्रेन में भारी भीड़ उमड़ रही। इसका कम से कम किराया 5 और 30 रुपए अधिक है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साल्टलेक सेक्टर 5 से सॉल्टलेक स्टेडियम तक ६ स्टेशनों वाले पहले चरण का उद्घाटन किया था। एक सज्जन ने अपने जोड़े के साथ नए ई-डब्लू मेट्रो के अंदर लाल गुलाब के साथ वैलेंटाइन डे पर प्रोपोज किया। यात्रियों को मेट्रो की पहली यात्रा में सवारी का आनंद लेते देखा गया। कुछ लोगों को मेट्रो में अपनी पहली सवारी पर सेल्फी लेते देखा गया, जबकि अन्य पहले दिन सवारी के लिए टिकट खरीदने बुकिंग काउंटर पर कतारबद्ध नजर आए।

Home / Kolkata / मेट्रो में किसी ने ली सेल्फी, तो किसी ने किया प्रपोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो