script‘मानव सेवा है ईश्वरीय पूजा’ | svs hospital 100 years of service to mankind | Patrika News
कोलकाता

‘मानव सेवा है ईश्वरीय पूजा’

एसवीएस मारवाड़ी हॉस्पिटल में उद्घाटन समारोह—–न्यू मल्टीपरपस ऑडिटोरिटम, पैथोलॉजी विभाग का उद्घाटन—-मानव सेवा के 100 साल पर आयोजन

कोलकाताFeb 15, 2019 / 10:24 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

‘मानव सेवा है ईश्वरीय पूजा’

कोलकाता. मानव सेवा ईश्वरीय पूजा है और धन का मालिक मनुष्य नहीं, बल्कि ऊपरवाला है। एसवीएस मारवाड़ी हॉस्पिटल में शुक्रवार को न्यू मल्टीपरपस ऑडिटोरिटम, पैथोलॉजी विभाग के उद्घाटन समारोह के दौरान वक्ताओं ने यह उद्गार व्यक्त किए। एसवीएस मारवाड़ी हॉस्पिटल में मानव सेवा के 100 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह के उद्घाटनकर्ता समाजसेवी और उद्योगपति हरिप्रसाद कानोडिय़ा थे। मुख्य अतिथि विधायक स्मिता बक्शी थी। अध्यक्षता उद्योगपति-सह-हॉस्पिटल के अध्यक्ष दिनेश कुमार सेक्सरिया ने की। इसके अलावा अन्य अतिथियों में पार्षद सोमा चौधरी, स्वपना दास, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद नाथानी, भरत जालान, महामंत्री ओमप्रकाश रूइया, प्रबंधक सुरेश कमार शर्मा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. ब्रिगेडियर रथीन बृजवासी, मेडिकल सुपरिन्टेंटेंड डॉ. गोपाल दवे, संजय बख्शी आदि मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोलकाता में एसवीएस मारवाड़ी हॉस्पिटल का स्थान महानगर के सभी निजी अस्पतालों में बेहतर है। कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। लगभग सभी ने एक मत से कहा कि भारत एक था, है और हमेशा रहेगा। सरकारें आती-जाती रहती हैं, पर समाजसेवी जिस तरीके से मानव सेवा को अंजाम दे रहे हैं, उसका कोई विकल्प नहीं हो सकता। पवन जालान और बाबूलाल पारख का अभिनंदन किया गया। संचालन प्रबंधक सुरेश कमार शर्मा ने किया।

Home / Kolkata / ‘मानव सेवा है ईश्वरीय पूजा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो