बस के बाद टैक्सी मालिकों ने की किराया बढ़ाने की मांग
- नहीं हुई वृद्धि तो नहीं चलेंगी टैक्सियां

कोलकाता
बस के बाद अब टैक्सी मालिक संगठन भी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर मुखर हुए हैं। इस संबंध में संगठन की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व परिवहन विभाग को पत्र भेजा जाएगा। संगठन टैक्सी का शुरूआती किराया 50 रुपये चाहते हैं। बंगाल टैक्सी एसोसिएशन ने कहा है कि 30 जनवरी तक अगर किराए में वृद्धि नहीं की गई तो दो फरवरी से टैक्सियां नहीं चलेंगी। एसोसिएशन के सचिव विमल गुहा ने कहा कि हमने बहुत समय पहले ही किराया बढ़ाने की मांग की थी लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई। राज्य सरकार के अनुरोध पर हमने पुराने किराए पर टैक्सियां उतारी थीं लेकिन इस तरह से टैक्सी चलाना अब संभव नहीं।बस के बाद अब टैक्सी मालिक संगठन भी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर मुखर हुए हैं। इस संबंध में संगठन की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व परिवहन विभाग को पत्र भेजा जाएगा। संगठन टैक्सी का शुरूआती किराया ५० रुपये चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले 2011 में अंतिम बार तत्कालीन परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने भाड़ा बढ़ाया था। तब टैक्सी किराया 25 से बढ़ाकर 30 रुपए किया था। पर अब हमें 77.70 रुपए प्रति लीटर दर से डीजल खरीदना पड़ रहा। गुहा ने कहा तेल के दाम रोज बढ़ रहे हैं। उसमें 30 रुपए शुरूआती दर पर टैक्सी चलाना मुमकिन नहीं। उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद छोड़ने के बाद यह विभाग सीएम के पास है। इसलिए किराया बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई जाएगी। गौरतलब है कि कोलकाता में अभी 4000 से 6000 पीली टैक्सियां ही चल रही
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज