scriptबंगाल मे 25 फीसदी श्रमिकों के साथ खुले चाय बागान | Tea plantations open in Bengal with 25 percent workers | Patrika News
कोलकाता

बंगाल मे 25 फीसदी श्रमिकों के साथ खुले चाय बागान

श्रमिकों के चेहरे खिले, रोटेशन के आधार पर सभी श्रमिकों को मिलेगा काम

कोलकाताApr 14, 2020 / 06:58 pm

Rajendra Vyas

बंगाल मे 25 फीसदी श्रमिकों के साथ खुले चाय बागान

बंगाल मे 25 फीसदी श्रमिकों के साथ खुले चाय बागान

कोलकाता . राज्य सरकार के निर्देश के बाद 25 फीसदी श्रमिकों को लेकर सोमवार से चाय बागानों में काम शुरू हो गया। सोशल डिस्टेंसी मेंनटेन कर श्रमिक काम कर रहे हैं। अलीपुरदुआर चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन की केंद्रीय कमेटी के संयुक्त सचिव असीम मजूमदार ने बताया कि कालचीनी ब्लॉक के सभी चाय बागान खुल गए हैं। चाय बागान में 25 फीसदी श्रमिक काम कर रहे हैं। सभी श्रमिक आपस में सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। इसके साथ में सरकारी दिशा-निर्देशों का बागान में काम के दौरान पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिक एंव बागान प्रबंधन के बीच हुई बैठक में रोटेशन के हिसाब से सभी श्रमिकों को काम देने का निर्णय लिया गया है। दूसरी ओर चाय बागान खुलने से लकडाउन के बीच आर्थिक मंदी झेल रहे श्रमिकों के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है। इन श्रमिकों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर अचानक सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद उनका कामकाज ठप हो गया था। उनके समक्ष खाद्य संकट खड़े हो गए थे। अब बागान खुला है उन्हें रोटेशन के हिसाब से काम दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो