scriptपुलिस की तरकीब में फंसा हत्या का आरोपी | The accused of murder in the police's trick | Patrika News
कोलकाता

पुलिस की तरकीब में फंसा हत्या का आरोपी

 
-कबूल किया मां की हत्या का जुर्म-पहले कर रहा था पुलिस को गुमराह

कोलकाताApr 22, 2019 / 11:08 pm

Rakesh Mishra

kolkata

The accused of murder in the police’s trick

कोलकाता

रीजेंटपार्क थाना इलाके में ममता अग्रवाल (४४) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार उसके बेटे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उससे सचा उगलवाने के लिए पुलिस को तरकीब का सहारा लेना पड़ा था। आरोपी आयुष अग्रवाल शुरू से ही संदेह के घेरे में था। वह पुलिस को गुमराह कर रहा था। संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी से सच उगलवाने के लिए पुलिस को तरकीब का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने आरोपी से कहा कि- तुमने ही मां की हत्या की है, इसका सबूत तुम्हारे नाखुन से मिले हंै। पुलिस ने उससे आगे कहा कि तुम्हारे मां के ठोठ का रक्त तुम्हारे नाखुन से मिला है और यह दोनों एक ही व्यक्ति के हैं। हालांकि पुलिस के पास फि लहाल ऐसे सबूत नहीं है। त्रिपाठी के मुताबिक, पुलिस ने संदेह के आधार पर उससे ये बातें कही थी। आरोपी ने खुद को फंसता देख आखिरकार अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पहले वह पुलिस से ही सबूत मांगता था कि उसने ही हत्या की है, इसका क्या प्रमाण है।
आरोपी ने बताया कि उसने ही मां पर हमला कर व गला दबा कर उसकी हत्या की थी।
ज्ञात हो कि बुधवार मध्यरात को पुलिस ने १५७, बांसद्रोणी प्लेस स्थित ममता निवास से महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया था। जांच में पाया गया कि महिला का आरोपी बेटा पैसे के लिए अक्सर अपने मां-पिता से लड़ाई झगड़ा करते रहता था। उसने पैसे के लिए ही मां की हत्या की है।
े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो