scriptअतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन का भारी विरोध, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश | The district administration reached out to remove the encroachment, th | Patrika News
कोलकाता

अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन का भारी विरोध, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन का भारी विरोध, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

कोलकाताJan 23, 2020 / 10:23 pm

Nirmal Mishra

अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन का भारी विरोध, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन का भारी विरोध, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन का भारी विरोध, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

– उलूबेडिय़ा के राजापुर थाना इलाके के बडग़्राम में होना है सडक़ का विस्तार

– बेरंग लौटे जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी
हावड़ा .

उलूबेडिय़ा के राजापुर थाना इलाके के बडग़्राम में सडक़ विस्तार के लिए अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन के दस्ते को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों की जिला प्रशासन के अधिकारियों से तीखी नोक-झोंक हुई तो पुलिस के साथ झड़प भी हो गई। इस बीच एक महिला के आत्मदाह की कोशिश के बाद जिला प्रशासन को बिना अतिक्रमण हटाए ही बेरंग लौटना पड़ा। आत्मदाह की कोशिश के दौरान आग से झुलसी महिला साबिया बेगम को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बीडीओ निशित कुमार महतो ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के सडक़ विस्तार के कार्य से महिला का कोई लेना-देना नहीं है। चूंकि उसी समय यह घटना हुई है। इसलिए लोग इसे जोडक़र देख रहे हैं। फिलहाल सडक़ विस्तार का कार्य रोक दिया है। घटनास्थल पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई। घटना के संबंध में बताया कि बडग़्राम के समीप सडक़ विस्तार के लिए हाईकोर्ट का निर्देश लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बडग़्राम पहुंचे। उलूबेडिय़ा के पानपुर से यह सडक़ आमता की ओर जाती है। सडक़ के दोनों तरफ कुछ लोग अवैध झोपडिय़ां बनाकर रह रहे हैं तो कुछ लोगों ने दुकानें खोल ली हैं।
हाईकोर्ट के निर्देश के पहले कई बार जिला प्रशासन ने उन्हें हटने की चेतावनी दी लेकिन किसी ने जिला प्रशासन की बात नहीं सुनी। पुलिस ने बुधवार दोपहर को भी उन्हें स्वयं हट जाने को कहा। लेकिन अवैध कब्जा जमाए लोगों ने हटने से इनकार कर दिया। इसी दौरान एक महिला ने झोपड़ी में जाकर खुद ही आग लगा ली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। इस दौरान पुलिस को भीड़ ने तितर- बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

Home / Kolkata / अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन का भारी विरोध, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो