scriptइत्र के शौक ने बदल दी जिंदगी | The hobby of perfume changed life | Patrika News
कोलकाता

इत्र के शौक ने बदल दी जिंदगी

बीकानेर से शुरू हुई यात्रा ने कोलकाता पहुंचकर नया मोड़ ले लिया। यह यात्रा जिंदगी की थी तो कुछ कर गुजरने की भी। सिटी ऑफ जॉय में 68 साल की अवधि बिताने के बाद भी ऐसा लगता है मानो कल ही की बात हो। जब यहां आए तो मामा का घर एकमात्र ठिकाना था। उनके पास रहकर धीरे-धीरे पान मसाले का कारोबार शुरू किया। उसमें अलग-अलग तरह के इत्र मिलाने पर कामयाबी मिलने लगी। फिर इत्र संग्रहण का शौक लग गया और एक अलग ही यात्रा शुरू हो गई, जो उम्र के 80 बसंत पार करने के बाद भी बरकरार है। वे राजस्थान से निकले भले अकेले थे।

कोलकाताJan 10, 2020 / 09:02 pm

Rajendra Vyas

Gopaldas Daga

Gopaldas Daga

शख्सियत: गोपाल दास डागा के पास है कई पुराने इत्र का संग्रह

Home / Kolkata / इत्र के शौक ने बदल दी जिंदगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो