scriptसंसद में गतिरोध पैदा करेगी तृणमूल कांग्रेस | TMC will vocal against Modi Govt. in Parliament | Patrika News
कोलकाता

संसद में गतिरोध पैदा करेगी तृणमूल कांग्रेस

भाजपा तथा केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा तेवर दिखाने वाली तृणमूल कांग्रेस ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में गतिरोध पैदा करने का मन बनाया है। 11 दिसम्बर से सत्र का आगाज होने वाला है।

कोलकाताDec 08, 2018 / 10:41 pm

Prabhat Kumar Gupta

kolkata west bengal

संसद में गतिरोध पैदा करेगी तृणमूल कांग्रेस

– आरबीआई और सीबीआई प्रकरण पर सरकार को घेरने की तैयारी
कोलकाता.

भाजपा तथा केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा तेवर दिखाने वाली तृणमूल कांग्रेस ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में गतिरोध पैदा करने का मन बनाया है। 11 दिसम्बर से सत्र का आगाज होने वाला है। इसी दिन राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे भी आ जाएंगे। इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गैर भाजपा दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक भी निर्धारित है। सोमवार से ही राष्ट्रीय राजनीति का पारा चढ़ा हुआ रहेगा। वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है। इधर, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी सांसदों को सदन के भीतर और बाहर आक्रामक तेवर दिखाने की कड़ी हिदायत दी है। तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार के आखिरी शीतकालीन सत्र में रफाल सौदा, सीबीआई बनाम सीबीआई, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सरकार में टकराव, किसान और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना ली हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान ममता की तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की ओर से सोमवार को आहूत भाजपा विरोधी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक के दौरान मुलाकात होना निश्चित है।।

Home / Kolkata / संसद में गतिरोध पैदा करेगी तृणमूल कांग्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो