scriptउलूबेडिय़ा: शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी पूरी | uluberia ls bypoll on 29th jan in west bengal | Patrika News
कोलकाता

उलूबेडिय़ा: शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी पूरी

लोकसभा उपचुनाव

कोलकाताJan 25, 2018 / 10:44 pm

Paritosh Dube

kolkata

हावड़ा

उलूबेडिय़ा लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान चुनाव 29 जनवरी की सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। मतगणना 1 फरवरी सुबह आठ बजे से शुरु होगी। इसकी जानकारी जिला कलक्टर चैताली चक्रवर्ती ने देते हुए बताया कि चुनाव कार्यो में 1818 चुनाव दल बनाए गए है। जो 1818 मतदान केन्द्रों में तैनात किए जाएगे। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। संसदीय क्षेत्र में कुल 15 लाख 77 हजार 396 मतदाता है। जिनमें पुरुषों की संख्या 8 लाख 15 हजार 979 व महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 61 हजार 383 है। लोकसभा क्षेत्र 198 मतदान केन्द्र शहरी अंचल में है। वहीं 1620 मतदान केन्द्र ग्रामीण इलाके में है। मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए 1335 माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात किए गए है। सभी मतदान केन्द्र में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। 8 जनवरी 2018 तक जो मतदाता सूची जारी हुई है उसमें 47907 नए मतदाताओं का नाम जुड़ा है। पत्रकार सम्मेलन में पीठासीन अधिकारी अभिजीत लाटुआ व पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा भी उपस्थित रहे।
पुलिस का अभियान जारी
हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि चुनाव के पूर्व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत 1200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं राजनैतिक दलों की ओर से की गई शिकायतों के मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के विशेष जांच अभियान में 10 असलहे, 10 गोलियां, 34 बम, बरामद किए गए है। वहीं 14294 लीटर अवैध शराब व 60 किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया है। अभियान के दौरान दो कारें व 2.78 लाख नगदी जब्त किया है।
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए 30 कंपनी केन्द्रीय बल होगा तैनात
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने संसदीय क्षेत्र में 30 कंपनी केन्द्रीय बलों को तैनात कर दिया है। केन्द्रीय बल कहीं- कहीं रुट मार्च और एरिया डोमीनेन्स के काम में जुटे हुए हैं। वहीं राज्य पुलिस के 6500 जवान में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं।

Home / Kolkata / उलूबेडिय़ा: शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो