scriptबंगाल में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की शिकार बनी कांग्रेस | west Bengal: Congress victimise of communal polarisation | Patrika News
कोलकाता

बंगाल में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की शिकार बनी कांग्रेस

मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर से चौथी बार निर्वाचित हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की शिकार बन चुकी है।

कोलकाताJun 16, 2019 / 09:25 pm

Prabhat Kumar Gupta

kolkata west bengal

बंगाल में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की शिकार बनी कांग्रेस

– मुस्लिम इंस्टीट्यूट हॉल में नागरिक अभिनन्दन पर बोले अधीर चौधरी

कोलकाता.

मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर से चौथी बार निर्वाचित हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की शिकार बन चुकी है। यही कारण है कि राज्य में कांग्रेस का जनाधार अप्रत्याशित रूप से घट गया। पार्टी को मालदह उत्तर, रायगंज, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर जैसी प्रतिष्ठित संसदीय सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। मध्य कोलकाता स्थित मुस्लिम इंस्टीट्यूट हॉल में शनिवार को नागरिक अभिनन्दन समारोह में सांसद अधीर का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, बड़ाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सदाब खान, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम घोष, कोलकाता नगर निगम के वरिष्ठ पार्टी पार्षद संतोष पाठक सरीखे नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधीर ने कहा कि राज्य में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को रोकने का एकमात्र उपाय कांग्रेस और वामदलों के बीच दीर्घमियादी गठबंधन ही है। इस दिशा में दोनों दलों को पहल करने की आवश्यकता है। अधीर के अनुसार चुनावी गठबंधन से कोई लाभ नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो