scriptCORONA EFFECT: कोरोना के कहर और तालाबंदी के बीच हावड़ा–दिल्ली ट्रेन सफर आज से | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

CORONA EFFECT: कोरोना के कहर और तालाबंदी के बीच हावड़ा–दिल्ली ट्रेन सफर आज से

BENGAL CORONA ALERT: 22 मार्च से बंद थी रेल सेवा, 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन वाया दानकुनी हावड़ा से 12 से और 02302 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 13 मई से चलेगी, रेल यात्रा के लिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, कन्फर्म टिकट अनिवार्य, यात्रा के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स

कोलकाताMay 11, 2020 / 05:49 pm

Shishir Sharan Rahi

CORONA EFFECT:  कोरोना के कहर और तालाबंदी के बीच हावड़ा--दिल्ली ट्रेन सफर आज से

CORONA EFFECT: कोरोना के कहर और तालाबंदी के बीच हावड़ा–दिल्ली ट्रेन सफर आज से

BENGAL CORONA NEWS: कोलकाता/नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस नोवेल कोविड-19 के कहर और तालाबंदी की मार के बीच 22 मार्च से बंद होने के बाद अब मंगलवार से ट्रेन सेवा कुछ शर्तों के साथ शुरू होगी। इसके तहत रेलवे ने स्पेशल रूट पर 12 मई से स्पेशल ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया। ईआर सिस्टम में हावड़ा और नई दिल्ली के बीच दैनिक एसी विशेष ट्रेन चलेगी। ये सेवाएं तालाबंदी में फंसे लोगों को लाने के लिए श्रमिक विशेष के अतिरिक्त होंगी। साथ ही सभी मेल, एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सेवाओं सहित अन्य नियमित यात्री सेवा फिलहाल रद्द रहेंगी। 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन वाया दानकुनी हावड़ा से 12 मई से और विपरीत दिशा में 02302 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 13 मई से चलेगी। ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ निखिल चक्रवर्ती ने सोमवार शाम को पत्रिका से खास बातचीत में यह घोषणा की। उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि 02301 हावड़ा-नई दिल्ली-एसी स्पेशल हावड़ा से 17.05 बजे प्रस्थान करेगी। 10.00 बजे नई दिल्ली पहुंचने के लिए। अगले दिन और 02302 नई नई दिल्ली–हावड़ा एसी स्पेशल ट्रेन 16.55 बजे नई नई दिल्ली से शुरू हो 9.55 बजे हावड़ा अगले दिन पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टायर, एसी 2 टायर और फस्र्ट एसी एकोमोडेशन होंगे। आसनसोल, धनबाद, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ट्रेन रूकेगी। फिलहाल केवल नर्ई दिल्ली से देश के 15 बड़े शहरों को जोड़ते हुए 15 ट्रेनें चलाई जाएंगी।

ये है प्रमुख विशेषताएं
इस स्पेशल ट्रेन में बगैर खानपान शुल्क के राजधानी एक्सप्रेस का किराया होगा। कैटरिंग वैकल्पिक साथ ही कोई लिनेन या कंबल नहीं दिया जाएगा। बुकिंग केवल आईआरसीटीसी वेबसाइटों से। एजेंटों या काउंटरों के माध्यम से कोई बुकिंग नहीं। इन ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि यात्रा तारीख से अधिकतम 7 दिन है। ट्रेन ऊपर बताए स्टेशनों पर ही रुकेगी। कोई करंट, तत्काल, प्रीमियम तत्काल सुविधा नहीं होगी और कोई उच्च सरकारी सिफारिश, रक्षा कोटा आदि इन ट्रेनों में उपलब्ध नहीं होगी। केवल एसएस और एलडी कोटा (सीनियर सिटीजन और लेडीज कोटा) के खिलाफ बुकिंग दी जाएगी। आरएसी या वेटलिस्टेड यात्री नहीं करेंगे सफर। ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक रद्दीकरण उपलब्ध होगा और रद्दीकरण शुल्क फ्लैट का 50 फीसदी किराया होगा। यात्रियों को मास्क पहन सामाजिक सुरक्षा बनाने के साथ ही रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करना होगा।

Home / Kolkata / CORONA EFFECT: कोरोना के कहर और तालाबंदी के बीच हावड़ा–दिल्ली ट्रेन सफर आज से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो