scriptCORONA EFFECT: कोरोना से जूझते कर्मवीरों के सम्मान में रोशन हावड़ा ब्रिज | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

CORONA EFFECT: कोरोना से जूझते कर्मवीरों के सम्मान में रोशन हावड़ा ब्रिज

अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस पर जगमगाया हावड़ा ब्रिज

कोलकाताMay 19, 2020 / 04:45 pm

Shishir Sharan Rahi

CORONA EFFECT:     कोरोना से जूझते कर्मवीरों के सम्मान में रोशन हावड़ा ब्रिज

CORONA EFFECT: कोरोना से जूझते कर्मवीरों के सम्मान में रोशन हावड़ा ब्रिज

BENGAL CORONA NEWS: कोलकाता। एक ओर जहां पूरी दुनिया जीवन के सबसे काले काल में कोरोना महामारी से जूझ रही है वहीं हावड़ा ब्रिज को कोरोना से जूझते कर्मवीरों के सम्मान में रोशन किया गया। अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस पर हावड़ा ब्रिज रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। पश्चिम बंगाल की पहचान हावड़ा ब्रिज को शनिवार को शानदार रोशनी और साउंड शो के जरिए सजाया गया और ऐसा खास तौर पर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान देने के लिए। अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस शनिवार को था जो यूनेस्को की ओर से पूरी दुनिया में मनाया जाता है। हावड़ा ब्रिज की इस सजावट का जिम्मा कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने उठाया। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि इसका मकसद कोरोना से जूझते कर्मवीरों को नमन करना था। अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस 16 मई को मनाया जाता है। यूनेस्को की ओर से इसे विज्ञान में परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इससे पहले गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 159वीं जयंती पर हावड़ा ब्रिज रोशन किया गया था। इस रोशनी और साउंड सिस्टम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस साल जनवरी में कोलकाता दौरे पर लॉन्च किया गया था।

Home / Kolkata / CORONA EFFECT: कोरोना से जूझते कर्मवीरों के सम्मान में रोशन हावड़ा ब्रिज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो