scriptSOUTH-EASTERN RAILWAY–साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने छेड़ी स्वच्छता अभियान की मुहिम | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

SOUTH-EASTERN RAILWAY–साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने छेड़ी स्वच्छता अभियान की मुहिम

मुख्यालय गार्डेनरीच में स्वच्छता पखवाड़ा पर वेबिनार

कोलकाताSep 26, 2020 / 06:07 pm

Shishir Sharan Rahi

SOUTH-EASTERN RAILWAY--साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने छेड़ी स्वच्छता अभियान की मुहिम

SOUTH-EASTERN RAILWAY–साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने छेड़ी स्वच्छता अभियान की मुहिम

WEST BENGAL RAILWAY–कोलकाता। साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने स्वच्छता अभियान की मुहिम छेड़ी है। 16 से 30 सितंबर तक साउथ-ईस्टर्न रेलवे के सभी प्रभागों व मुख्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत मुख्यालय गार्डेनरीच में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा पर वेबिनार भी हुआ था। इसमें देवाशीष राय (सेवानिवृत मुख्य यांत्रिक इंजीनियर), विश्वजीत देवनाथ (गणितज्ञ, एस्टन यूनिवर्सिटी कॉमनवेल्थ विजिटिंग रिसर्चर) बतौर अतिथि वक्ता थे। इसमें विभिन्न विभागों के ६० से अधिक अधिकारियोंने भाग लिया। साउथ-ईस्टर्न रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पीके मंडल ने स्वागत किया। वक्ताओं ने स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल मिशन के साथ रेलवे की पहल, सभी तरह की स्वच्छता आदि पर विचार व्यक्त किए। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ट्रेन के डिब्बों, रेलवे कार्यालयों, दरवाज़े के हैंडल, शौचालय स्वास्थ्य नल, पानी के नल आदि को अक्सर साफ किया जा रहा। स्टेशनों पर बैठने की जगह, वेटिंग हॉल को नियमित आधार पर साफ किया जा रहा। साउथ ईस्टर्न रेलवे निर्मित इन-हाउस सैनेटाइजऱ का उपयोग हर जगह किया जा रहा है। सफाई कर्मचारी रेलवे कार्यालय परिसर, विशेष रूप से प्लेटफार्मों और रेलवे क्षेत्रों पर अन्य प्रतिष्ठानों के भीतर कीटाणुनाशक स्प्रे करने के लिए लगे हुए हैं। सभी कार्यालयों, स्टेशनों, डिपो, कॉलोनियों, नियंत्रण कार्यालयों आदि की नियमित सफाई, सफाई और कीटाणुशोधन अनिवार्य किया गया है। इस गहन स्वच्छता और स्वच्छता अभियान की निगरानी शीर्ष स्तर पर की जा रही है। जो कर्मचारी इस मिशन में लगे हैं उन्हें सामाजिक दूरी बना और फेस कवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाए जा रह हैं।

Home / Kolkata / SOUTH-EASTERN RAILWAY–साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने छेड़ी स्वच्छता अभियान की मुहिम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो