scriptWEST BENGAL-नवरात्र पर प्रेम मिलन ने दी 28 लोगों को नव ज्योति | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL-नवरात्र पर प्रेम मिलन ने दी 28 लोगों को नव ज्योति

FREE EYE OPERATION CAMP–प्रकाश पारख चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से निशुल्क आंख ऑपरेशन शिविर

कोलकाताOct 19, 2020 / 04:04 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL-नवरात्र पर प्रेम मिलन ने दी 28 लोगों को नव ज्योति

WEST BENGAL-नवरात्र पर प्रेम मिलन ने दी 28 लोगों को नव ज्योति

BENGAL NEWS-कोलकाता। प्रेम मिलन ने शारदीय नवरात्र के मौके पर 28 नेत्र रोगियों को रोग मुक्त कर उन्हें नव ज्योति प्रदान की। रवीन्द्र सरणी स्थित नेत्र चिकित्सालय में प्रकाश पारख चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से निशुल्क आंख ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। मौके पर वार्ड 20 के कोर्डिनेटर विजय उपाध्याय, प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ, समाजसेवी दामोदर मोर समेत कई अतिथि उपस्थित थे। चंद्रकांत ने बताया कि रविवार को आयोजित शिविर में डॉ शुभ्रो घोषाल ने नेत्र रोग की तकनीकी जानकार रेणु सिंह के सहयोग से शहर के विभिन्न इलाकों से आए नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन किया।हयोग से शहर के विभिन्न इलाकों से आए नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन किया।वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा पूजा के ठीक पहले जहां शहरवासी पूजा की खरीदारी व बिक्री में जुटे हैं, वहीं प्रेम मिलन मानव सेवा में तत्पर है। यह इस बात का परिचायक है कि प्रेम मिलन और इसके सचिव चंद्रकांत सराफ के लिए असहाय व जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा पूजा के पहले जहां शहरवासी पूजा की खरीदारी में जुटे हैं, वहीं प्रेम मिलन मानव सेवा में तत्पर है। शिविर को सफल बनाने में आशुतोष उपाध्याय, हरि सोनी, आकाश सिंह, मुकेश सिंह, मनोज जायसवाल, दिलीप सराफ व अशोक शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो