scriptWEST BENGAL-साउथ-ईस्टर्न रेलवे पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों ने पूरी की 5825 यात्राएं | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL-साउथ-ईस्टर्न रेलवे पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों ने पूरी की 5825 यात्राएं

SOUTH-EASTERN RAILWAY-कोविड-19 काल में साउथ-ईस्टर्न रेलवे की ओर सेआवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए टाइम टेबल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा लगातार जारी रही

कोलकाताOct 29, 2020 / 09:31 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL-साउथ-ईस्टर्न रेलवे पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों ने पूरी की 5825 यात्राएं

WEST BENGAL-साउथ-ईस्टर्न रेलवे पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों ने पूरी की 5825 यात्राएं

BENGAL NEWS-कोलकाता। कोविड-19 काल में साउथ-ईस्टर्न रेलवे की ओर सेआवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए टाइम टेबल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा लगातार जारी रही। इस कड़ी में 2 अप्रैल से 27 अक्टूबर तक साउथ-ईस्टर्न रेलवे की पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों ने 5825 यात्राएं पूरी की। साउथ-ईस्टर्न रेलवे की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता के एक भाग के रूप में देश में विभिन्न गंतव्यों के लिए समयबद्ध पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने के लिए अपने पूरे नेटवर्क को तैयार किया गया है। इस अवधि के दौरान देश के विभिन्न भागों में खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, मछली, फल, कपास के सामान, सब्जियां, प्याज, अदरक, लहसुन और अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुएं पहुंचाई गई। देश में अलग-अलग स्थानों पर 43,12,822 पैकेज वाले 1,25,842 टन पार्सल यातायात परिवहन किया गया। ये टाइम टेब्ल्ड पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें शालीमार-मुंबई सीएसएमटी, हावड़ा-सिकंदराबाद, हावड़ा-केएसआर बेंगलुरु, शालीमार-पोरबंदर, खडग़पुर-इतवारी, हावड़ा-जगदलपुर और शालीमार-तिरुवनंतपुरम के बीच चल रही हैं। साथ ही केएसआर बेंगलुरु-दीमापुर और केएसआर बेंगलुरु-गुवाहाटी के बीच चलने वाली पार्सल ट्रेनें भी साउथ-ईस्टर्न रेलवे के अधिकार क्षेत्र से गुजर रही हैं।

Home / Kolkata / WEST BENGAL-साउथ-ईस्टर्न रेलवे पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों ने पूरी की 5825 यात्राएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो