scriptBENGAL CORONA NEWS–कोरोना के साथ ही डेंगू के मामले भी बढ़ रहे | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

BENGAL CORONA NEWS–कोरोना के साथ ही डेंगू के मामले भी बढ़ रहे

BENGAL COVID-19-दिसंबर-जनवरी में कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढऩे की आशंका, स्वास्थ्य विभाग ने किया केएमसी को सतर्क

कोलकाताNov 25, 2020 / 06:31 pm

Shishir Sharan Rahi

BENGAL CORONA NEWS--कोरोना के साथ ही डेंगू के मामले भी बढ़ रहे

BENGAL CORONA NEWS–कोरोना के साथ ही डेंगू के मामले भी बढ़ रहे

KOLKATA COVID-19 NEWS-कोलकाता. कोविड-19 वायरस संक्रमण के दिसंबर-जनवरी में महानगर में तेजी से बढऩे की आशंका है। महानगर से सटे विधाननगर में क्षेत्र में रहने वाले लोग अब दोहरे संकट से निपट रहे हैं। निवासियों को अब कोविड के साथ डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में कोलकाता नगर निगम (केएमसी) को सतर्क करते हुए कहा है कि अगले 2 महीने सर्दी-जुकाम और फ्लू बढने के कारण महानगर में कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढऩे का खतरा है। सर्दी-जुकाम और फ्लू शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता कम कर सकते हैं। जिन लोगों को फेफड़ों की बीमारियां हैं उनके लिए सर्दी खतरनाक साबित हो सकती है। केएमसी के पूर्व डिप्टी मेयर अतीन घोष ने बताया कि सर्दी के कारण कोरोना के एंटीजन परीक्षण केंद्रों की संख्या 120/122 तक बढ़ाने का लक्ष्य है। महानगर के विभिन्न स्थानों पर 6 और मोबाइल एंबुलेंस की मदद से मोबाइल लैबोरेटरी के जरिए लार एकत्र करने का काम जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट पर केएमसी ने महानगर में कोरोना परीक्षण केंद्रों की संख्या 50 और बढ़ाने का फैसला किया है। फिलहाल महानगर के 144 वार्डों में केएमसी 72 केंद्रों में एंटीजन टेस्ट से कोरोना परीक्षण किया जा रहा। कोविड संक्रमितों की संख्या १ लाख आंकड़े को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों की शुरुआत के साथ फेफड़ों से संबंधित सभी वायरस बहुत अधिक सक्रिय हो जाते हैं। दिल्ली में सर्दी शुरू होते ही कोरोना मामले में तेजी से इजाफा हुआ हैजिससे केएमसी सतर्क हो गया है।
ठंड में और भी बढ़ सकते हैं मामले

महानगर से सटे विधाननगर में क्षेत्र में रहने वाले लोग अब दोहरे संकट से निपट रहे हैं। निवासियों को अब कोविड के साथ डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। साल्टलेक और राजारहाट में छोटे नियमित रिपोर्ट चिंता का महत्वपूर्ण बिंदु बन रही है। दो इलाकों से पिछले महीने के अंतिम सप्ताह से 60 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। मच्छर का खतरा ऐसा है कि निवासी खिड़कियां खोल नहीं पा रहा है। मालूम हो कि गत 2015 के बाद से, 1,500 से अधिक निवासी डेंगू से प्रभावित हैं। 2020 में, जनवरी से अक्टूबर के बीच 150 लोग अब तक डेंगू से प्रभावित हो चुके है।सूत्रों ने बताया कि डेंगू-रोकथाम अभियान के साथ जारी हैं, जिसमें लार्विसाइड का छिड़काव और फॉगिंग मशीनों का उपयोग करने के साथ-साथ खाली प्लॉट्स की सफाई भी शामिल है।

Home / Kolkata / BENGAL CORONA NEWS–कोरोना के साथ ही डेंगू के मामले भी बढ़ रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो