scriptMAHAPARINIRWAN DIWAS—पूर्वी, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने किया बाबा साहेब को याद | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

MAHAPARINIRWAN DIWAS—पूर्वी, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने किया बाबा साहेब को याद

BENGAL NEWS-पूर्वी रेलवे के 3 कार्यशालाओं में हुए आयोजन, महापरिनिर्वाण दिवस : फेयरली प्लेस, गार्डन रीच में अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित

कोलकाताDec 07, 2020 / 11:45 pm

Shishir Sharan Rahi

MAHAPARINIRWAN DIWAS---पूर्वी, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने किया बाबा साहेब को याद

MAHAPARINIRWAN DIWAS—पूर्वी, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने किया बाबा साहेब को याद

ER, SE R OBSERVED MAHAPARINIRVAN DIWAS कोलकाता. पूर्वी व दक्षिण-पूर्व रेलवे रेलवे की ओर से भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। पूर्वी रेलवे ने फेयरली प्लेस स्थित मुख्यालय में भारत रत्न संविधान निर्माता व संविधान सभा ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस सोमवार को मनाया। आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को हुआ था, जिसको महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।
पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने पूर्वी रेलवे परिवार की ओर से आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को संविधान प्रस्तुत करके लोकतांत्रिक भारत के लिए बाबा साहेब के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने समाज के दलित वर्ग के उत्थान के लिए बाबा साहेब के बलिदानों का भी उल्लेख किया और कहा कि सामाजिक न्याय के लिए उनकी प्रेरणा हम सभी के मन में निश्चित रूप से याद की जाएगी। पूर्वी रेलवे के सभी प्रधान अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस अवसर पर बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की। महापरिनिर्वाण दिवस हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा डिवीजनों और पूर्वी रेलवे के 3 कार्यशालाओं लिलुआ, कांचरापाड़ा और जमालपुर में भी मनाया गया।
MAHAPARINIRWAN DIWAS---पूर्वी, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने किया बाबा साहेब को याद

दक्षिण-पूर्व रेलवे ने दी श्रद्धांजलि

दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय, गार्डन रीच में पूरी निष्ठा के साथ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार मोहंती ने गार्डन रीच में आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही एजीएम अनुपम शर्मा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदौसी के साथ-साथ एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। विभागों के प्रधान प्रमुख, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी एस.रेलवे मुख्यालय ने आम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी। महापरिनिर्वाण दिवस को दक्षिण-पूर्व रेलवे के चारों संभागीय कार्यालयों आद्रा, खडग़पुर, चक्रधरपुर और रांची में भी मनाया गया।
सियालदह डिवीजन में पुष्पांजलि: उधर सियालदह रेल डिवीजन ने की ओर से भी महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सियालदह डिवीजन के डीआरएम शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को संविधान प्रस्तुत करके लोकतांत्रिक भारत के लिए बाबा साहेब के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने समाज के दलित वर्ग के उत्थान के लिए बाबा साहेब के बलिदानों का भी उल्लेख किया और सामाजिक न्याय के लिए उनकी प्रेरणा हम सभी के मन में निश्चित रूप से याद की जाएगी। सभी शाखा अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस अवसर पर को पुष्पांजलि अर्पित की।

Home / Kolkata / MAHAPARINIRWAN DIWAS—पूर्वी, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने किया बाबा साहेब को याद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो