scriptKOLKATA COLD WAVE—महानगर से गायब हुई सर्दी | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

KOLKATA COLD WAVE—महानगर से गायब हुई सर्दी

कोलकाता में न्यूनतम तापमान रहा 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

कोलकाताDec 07, 2020 / 11:54 pm

Shishir Sharan Rahi

KOLKATA  COLD WAVE---महानगर से गायब हुई सर्दी

KOLKATA COLD WAVE—महानगर से गायब हुई सर्दी

BENGAL WINTER कोलकाता. महानगर से सर्दी अचानक गायब हो गई है जबकि पारा कई डिग्री चढ़ गया। अलीपुर मौसम कार्यालय के मुताबिक सोमवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से ३ डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस पर सामान्य से एक डिग्री ऊपर रहा। सुबह कोहरा छाया रहा और आसमान ज्यादातर समय साफ रहा। मौसम कार्यालय ने कोलकाता में अगले 24 घंटों के दौरान भी अधिकतम व न्यूनतम तापमान के 29 व 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। गौरतलब है कि कोलकाता में इस साल नवंबर में ही सर्दी महसूस होनी शुरू हो गई थी लेकिन दिसंबर आते ही अचानक इसमें ब्रेक लग गया है। मौसम विज्ञानी हालांकि अगले कुछ दिनों में दोबारा अच्छी-खासी सर्दी पडऩे की संभावना जता रहे हैं। इस साल ज्यादा समय तक सर्दी ठहरने के भी आसार हैं। कोलकाता में पारा चढऩे पर भी दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में अच्छी-खासी सर्दी की अनुभूति हो रही है।मौसम विभाग ने बंगाल के ओडिशा, बिहार व झारखंड से सटे जिलों में अगले दो दिन घना कोहरा छाया रहने का पूर्वानुमान जताया है। दूसरी तरफ उत्तर बंगाल में हल्की बारिश हो रही है। दार्जिलिंग कलिंपोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी जिलों में अगले 24 घंटों में भी बारिश का पूर्वानुमान है। पड़ोसी राज्य सिक्किम में बर्फबारी की संभावना है। उत्तर बंगाल में मंगलवार से सर्दी के और बढ़ जाने की संभावना है लेकिन कोलकाता के लोगों को फिलहाल कड़ाके की सर्दी के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

Home / Kolkata / KOLKATA COLD WAVE—महानगर से गायब हुई सर्दी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो