scriptBSF MAITY RALLY—बीएसएफ की मैत्री साइकिल रैली का दक्षिण बंगाल फ्रंटियर सफर पूरा | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

BSF MAITY RALLY—बीएसएफ की मैत्री साइकिल रैली का दक्षिण बंगाल फ्रंटियर सफर पूरा

हुआ जबरदस्त स्वागत

कोलकाताJan 19, 2021 / 08:19 pm

Shishir Sharan Rahi

BSF MAITY RALLY---बीएसएफ की मैत्री साइकिल रैली का दक्षिण बंगाल फ्रंटियर सफर पूरा

BSF MAITY RALLY—बीएसएफ की मैत्री साइकिल रैली का दक्षिण बंगाल फ्रंटियर सफर पूरा

BSF MAITY RALLY-कोलकाता। बीएसएफ की मैत्री साइकिल रैली का दक्षिण बंगाल फ्रंटियर सफर पूरा हो गया। बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनके सम्मान स्वरूप ऐतिहासिक मैत्री साइकिल रैली शुरू की गई है। जो 10 जनवरी को उत्तर 24 परगना जिले में सीमा चौकी पानीतार,153 बटालियन से शुरू हुई थी। 4097 किलोमीटर यात्रा पर निकले 13 सदस्यीय साइकिल दल ने बीएसएफ कोलकाता, कृष्णनगर, बहरमपुर व मालदा सेक्टर अंतर्गत विभिन्न बीओपी व सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरते हुए दक्षिण बंगाल फ्रंटियर क्षेत्रों का सफर पूरा कर सोमवार को उत्तर बंगाल के क्षेत्र में प्रवेश किया। पिछले 8 दिनों में 680 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा के दौरान दक्षिण बंगाल बॉर्डर के विभिन्न बीओपी व रास्ते में साइकिल दल का जगह-जगह जबरदस्त स्वागत किया गया। मैत्री साइकिल रैली 5राज्यों (बंगाल, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय तथा मिजोरम) से होते हुए 4,097 किलोमीटर दूरी तय कर 17 मार्च को बीओपी सिल्कोर, 60 बटालियन, मिजोरम फ्रंटियर में समाप्त होगी। मालदा जिले में बॉर्डर आउट पोस्ट हरिश्चंद्रपुर, 159 बटालियन में भव्य स्वागत किया गया। संजय गौर, उप महानिरीक्षक, सेक्टर मालदा, एच एन जोशी, कमांडेंट, 159 बटालियन सहित अन्य बीएसएफ अधिकारी, जवान और हजारों ग्रामीण स्वागत करने के लिए मौजूद थे। स्वागत समारोह में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बीएसएफ जैज बैंड और आदिवासी नृत्य का प्रदर्शन किया गया।
रैली यात्रा जारी रखते हुए बॉर्डर पोस्ट सोनघाट, 159 बटालियन पहुंची जहां एचएन जोशी, कमांडेंट, 159 बटालियन, जुयाल मुर्मू, विधायक बामनगोला ब्लॉक और उत्पल रॉय, ब्लॉक सचिव बामनगोला सहित स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। रैली के दौरान इसमें शामिल सदस्य रास्ते में जगह-जगह पर सीमावर्ती गांवों के लोगों को जागरूक भी कर दोनों देशों की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बता रहे हैं। साइकिल रैली देखने और साइकिल सवारों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे।

Home / Kolkata / BSF MAITY RALLY—बीएसएफ की मैत्री साइकिल रैली का दक्षिण बंगाल फ्रंटियर सफर पूरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो