West Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल मे 9 बजे तक महज 4.88 प्रतिशत वोटिंग, भाजपा का आरोप- लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं तृणमूल कार्यकर्ता
- West Bengal Assembly Elections 2021 : दक्षिण 24 परगना की 16, हुगाली की 8 और हावड़ा जिले की 7 कुल 31 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं...

कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) के तीसरे चरण के तहत मांगलावार को दक्षिण 24 परगना, हुगाली और हावड़ा जिले की 31 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है।मतदान काफी धीमा चल रहा है। सुबह 9 बजे तक महज 4.88 प्रतिशत वोटिंग हुई है। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के लोग मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहा हैं। कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शाम 6.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान के लिए 832 कंपनी केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है। इनमें से 618 कंपनी के जवानों की तैनाती मतदान केंद्रों पर की गई है। आयोग सूत्रों के अनुसार हावड़ा जिले में 144 कंपनी, हुगली जिले में 167 कंपनी और दक्षिण 24 परगना जिले 307 कंपनी सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है। कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शाम 6.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान के लिए 832 कंपनी केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है। इनमें से 618 कंपनी के जवानों की तैनाती मतदान केंद्रों पर की गई है। आयोग सूत्रों के अनुसार हावड़ा जिले में 144 कंपनी, हुगली जिले में 167 कंपनी और दक्षिण 24 परगना जिले 307 कंपनी सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है।
जिन इलाकों में मतदान चल रहा है उन्हें तृणमूल का मजबूत गढ़ माना जाता है। तृणमूल कांग्रेस के समक्ष इसे बचाए रखने की चुनौती है। भाजपा की भी नजरें लगी हुई हैं।
----
इन सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
दक्षिण 24 परगना जिले की बसंती, कुलतली, रायदिघी, मन्दिरबाजार, बारूईपुरर, जयनगर, कैनिंग पूर्व, कैनिंग पश्चिम, बारूईपुर पूर्व, बारूईपुर पश्चिम, फलता, मगराहाट पूर्व, मगराहाट पश्चिम, डायमंडहार्बर, सतगछिया, विष्णुपुर, हावड़ा जिले की उलूबेड़िया उत्तर, उलूबेड़िया दक्षिण, श्यामपुर, बाग़नान, आमता, उदयनारायणपुर, जगतबल्लभपुर तथा हुगली जिले जंगीपड़ा, हरिपाल, धनियाखाली, तारकेश्वर, पुरसुरा, आरामबाग़, गोघाट और खानाकुल सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
----
205 उम्मीदवार मैदान में
तीसरे चरण की कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। महिला उम्मीदवारों की भागीदारी 6 प्रतिशत है। 21 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं और 26 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
----
मतदाताओं की संख्या 78,52,425
कुल 78,52,425 मतदाता इनका राजनीतिक भाग्य ईवीएम में कैद करेंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 10,871 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय बालों की तैनाती की व्यवस्था की गई है। आयोग सूत्रों के अनुसार 707 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की जाएगी।
----
इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में टीएमसी के बरुईपुर पश्चिम से विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, कैनिंग पूर्व से सौकत मोल्ला, हरिपाल से करबी मन्ना, फुरफुराशरीफ से से दिलीप यादव, आरामबाग (एससी) से सुजाता मंडल खान, बीजेपी के तारकेश्वर से स्वपन दासगुप्ता, उलबेड़िया दक्षिण से पापिया अधिकारी, श्यामपुर से तनुश्री चक्रवर्ती और डायमंड हार्बर से दीपक हाल्दार तथा संयुक्त मोर्चा के प्रमुख उम्मीदवारों में रायदिघी से पूर्व मंत्री कांति गांगुली, बासंती से सुभाष नस्कर आदि शामिल हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज