scriptझाडग़्राम में 100 ‘होम स्टे ’ विकसित करने को तत्पर प्रशासन | West bengal government to develop 100 'home stay' in Jhargram | Patrika News
कोलकाता

झाडग़्राम में 100 ‘होम स्टे ’ विकसित करने को तत्पर प्रशासन

– जिला दौरा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश

कोलकाताDec 08, 2018 / 10:52 pm

Ashutosh Kumar Singh

Kolkata West Bengal

झाडग़्राम में 100 ‘होम स्टे ’ विकसित करने को तत्पर प्रशासन

कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के बाद झाड़ग्राम जिला प्रशासन पर्यटकों को ठहरने के लिए होम स्टे विकसित करने की दिशा में तत्पर हो गया है। बेलपहाड़ी, कंकराजोर, गोपीबाल्लवपुर और अन्य स्थानों पर होम स्टे की स्थापना के वहां जिनके घर हैं उनसे बातचीत शुरू कर दी है। राज्य पर्यटन विभाग की ओर से शनिवार को इस बारे में विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि होम स्टे बड़ी संख्या में पर्यटकों को यहां लाने और ठहरने में मददगार साबित होंगे। पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी झाडग़्राम जिले में प्रशासनिक बैठक करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने जिला शासक को पूरे क्षेत्र में कम से कम 100 होम स्टे विकसित करने का निर्देश दिया था। जिला प्रशासन इसको लेकर तत्पर हो गया है। पर्यटन विभाग का कहना है कि जिला होटल और रिसॉर्ट्स बनाने के लिए बहुत सारी पूंजी व्यय की आवश्यकता होती है। दूसरी ओर घरों को बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए काफी कम खर्च कर पर्यटकों के ठहरने लायक बनाया जा सकता है। इसलिए सरकार से होम स्टे विकसित करने का निर्णय किया है। इससे पहले पुरुलिया और अलीपुरदुआर में होम स्टे बनाने का काम शुरू है।

Home / Kolkata / झाडग़्राम में 100 ‘होम स्टे ’ विकसित करने को तत्पर प्रशासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो