scriptबंगाल में होगी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति | west Bengal Govt. to recruit ICDS supervisors | Patrika News
कोलकाता

बंगाल में होगी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

पश्चिम बंगाल सरकार ने विभिन्न जिलों में आईसीडीएस (आंगनबाड़ी) के कार्यों की निगरानी करने के लिए 3376 अतिरिक्त आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

कोलकाताFeb 25, 2019 / 11:13 pm

Prabhat Kumar Gupta

kolkata west bengal

बंगाल में होगी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

बंगाल में होगी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

– राज्य सरकार ने शुरू की प्रक्रिया
कोलकाता.

पश्चिम बंगाल सरकार ने विभिन्न जिलों में आईसीडीएस (आंगनबाड़ी) के कार्यों की निगरानी करने के लिए 3376 अतिरिक्त आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) नियुक्त करने का निर्णय लिया है। राज्य महिला व बाल विकास विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने गत सप्ताह इस संदर्भ में आए विभागीय प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य में बच्चों का विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में आईसीडीएस योजना के तहत सुपरवाइजर के 3,376 पद 2006 से ही रिक्त पड़ी है। राज्य मंंत्रिमंडल में लिए निर्णय के अनुसार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना शीघ्र जारी होने वाली है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक में स्पष्ट कहा कि ग्रामीण इलाकों में िशशु व नारी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना इसका प्रमुख कारण है।

Home / Kolkata / बंगाल में होगी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो