scriptममता बनर्जी के लिए काम करने पर रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बारे में नीतीश कुमार की पार्टी ने आखिर क्या कहा… | west Bengal: JDU given clean chit to PK working for Mamata Banerjee | Patrika News
कोलकाता

ममता बनर्जी के लिए काम करने पर रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बारे में नीतीश कुमार की पार्टी ने आखिर क्या कहा…

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) के पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति पर काम करने पर हुए समझौते को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक की राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है।

कोलकाताJun 08, 2019 / 03:16 pm

Prabhat Kumar Gupta

kolkata west bengal

ममता बनर्जी के लिए काम करने पर रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बारे में नीतीश कुमार की पार्टी ने आखिर क्या कहा…


– पीके की कम्पनी किसी के साथ काम करने को स्वतंत्र
नई दिल्ली/कोलकाता.
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) के पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति पर काम करने पर हुए समझौते को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक की राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है। भाजपा के सहयोगी दल तथा बिहार की सत्तारूढ़ जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का ममता के साथ काम करने को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। इसे लेकर जहां विपक्ष जदयू के आंतरिक मामला कहते हुए तंज कस रही है कि यह केवल नीतीश कुमार की पार्टी में ही संभव है। वहीं, जदयू का कहना है कि उन्हें प्रशांत किशोर की कम्पनी किसी के साथ काम करे उनकी पार्टी को मतलब नहीं है। अर्थात् जदयू नेतृत्व ने इस मामले में पीके को क्लीन चिट दे दिया है। उल्लेखनीय है कि उनकी कम्पनी आईपैक राजनीतिक पार्टियों के लिए काम करती है। जो विश्लेषण कर चुनाव में सफलता दिलाने के लिए मदद करती है। हाल ही में आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जगमोहन रेड्डी के साथ उन्होंने चुनाव में काम किया और उन्हें राज्य की सत्ता तक पहुंचा दिया। पीके अब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ भी इसी तर्ज पर काम करने वाले हैं। ताकि 2021 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में ममता को तीसरी बार राज्य की सत्ता में बने रहना सुनिश्चित हो। ममता और पीके के बीच गुरुवार को हुए समझौते की खबर के आने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई थी। ऐसा इसिलए क्योंकि प्रशांत किशोर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और उनकी पार्टी एनडीए की सहयोगी पार्टी है। जबकि ममता की तृणमूल कांग्रेस भाजपा नीत एनडीए की घोर विरोधी है। हालांकि, जदयू के शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि उन्हें पीके के ऐसे किसी काम से कोई सरोकार नहीं है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि प्रशांत किशोर की निजी कम्पनी IPAC विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए भिन्न विचारधाराओं के होने के बावजूद काम करती है, लेकिन इससे पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है।

Home / Kolkata / ममता बनर्जी के लिए काम करने पर रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बारे में नीतीश कुमार की पार्टी ने आखिर क्या कहा…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो