scriptWEST BENGAL METRO RAIL-कालीपूजा पर दक्षिणेश्वर के लिए अतिरिक्त स्पेशल मेट्रो | WEST BENGAL METRO RAIL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL METRO RAIL-कालीपूजा पर दक्षिणेश्वर के लिए अतिरिक्त स्पेशल मेट्रो

कवि सुभाष स्टेशन से 10 बजे एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

कोलकाताOct 31, 2021 / 06:40 am

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL METRO RAIL-कालीपूजा पर दक्षिणेश्वर के लिए अतिरिक्त स्पेशल मेट्रो

WEST BENGAL METRO RAIL-कालीपूजा पर दक्षिणेश्वर के लिए अतिरिक्त स्पेशल मेट्रो

KOLKATA METRO RAILWAY–कोलकाता. कालीपूजा पर दक्षिणेश्वर के लिए अतिरिक्त स्पेशल मेट्रो सेवा चलेगी। मेट्रो रेलवे की ओर से कालीपूजा (नवंबर) को दक्षिणेश्वर मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए कवि सुभाष स्टेशन से 10 बजे एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मेट्रो रेलवे ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मेट्रो काली पूजा के अवसर पर 07.30 बजे से गुरुवार को 266 सेवा के बजाय 215 सेवा चलाएगा। सुबह के व्यस्त समय के दौरान मेट्रो सेवा 09 से 7 मिनट के अंतराल पर अप-डाउन दिशा में चलेगी।शाम को मेट्रो सेवा 4.40० से 7 मिनट के अंतराल पर7.28 तक चलेंगी।
—पहली सेवा
07.30 बजे दमदम से
07.30 बजे कवि सुभाष से
07.30बजे। दमदम से कवि सुभाष
07.30 बजे। दक्षिणेश्वर से
—–अंतिम सेवा
९.१८ दक्षिणेश्वर से
९.30 बजे। दमदम से कवि सुभाष
१० बजे। कवि सुभाष से
पूर्व-पश्चिम मेट्रो सेवाएं अपरिवर्तित रहेंगी।
स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा करें।कोई टोकन जारी नहीं किया जाएगा। मेट्रो ने यात्रियों से मेट्रो परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन पर जोर दिया।

Home / Kolkata / WEST BENGAL METRO RAIL-कालीपूजा पर दक्षिणेश्वर के लिए अतिरिक्त स्पेशल मेट्रो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो