scriptWEST BENGAL METRO RAIL-20 माह बाद लाइफलाइन में टोकन सिस्टम 25 से | WEST BENGAL METRO RAILWAY NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL METRO RAIL-20 माह बाद लाइफलाइन में टोकन सिस्टम 25 से

मेट्रो प्रबंधन ने की घोषणा,लॉकडाउन में कर दी गई थी बंद-फिलहाल केवल स्मार्ट कार्डधारी ही कर सकते थे सफर

कोलकाताNov 23, 2021 / 10:26 am

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL METRO RAIL-20 माह बाद लाइफलाइन में टोकन सिस्टम 25 से

WEST BENGAL METRO RAIL-20 माह बाद लाइफलाइन में टोकन सिस्टम 25 से

KOLKATA METRO RAILWAY-कोलकाता। आखिरकार 20 महीने बाद कोलकाता की लाइफलाइन कोलकाता मेट्रो में 25 नवंबर से टोकन सिस्टम फिर शुरू होने जा रहा। कोलकाता मेट्रो अपने पुराने स्वरूप में लौटेगी।मेट्रो प्रबंधन की तरफ से सोमवार को अधिसूचना जारी कर टोकन सिस्टम शुरू करने की घोषणा की गई। मेट्रो के मुसाफिर अब 25 नवंबर से टिकट काउंटर से टोकन लेकर सफर कर सकेंगे। पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के समय मेट्रो सेवा बंद कर दी गई थी। बाद में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होने पर मेट्रो सेवा फिर शुरू किया गया था। उस वक्त केवल स्मार्ट कार्ड शुरू किया गया था। मतलब केवल स्मार्ट कार्ड धारी ही मेट्रो से यात्रा कर सकते थे।इस साल शुरू में कोरोना प्रकोप फिर बढऩे पर मेट्रो सेवा दोबारा बंद कर दी गई थी।बाद में हालात संभलने पर मेट्रो सेवा दोबारा शुरू हुई हालांकि उस बार भी सिर्फ स्मार्ट कार्ड ही शुरू किया गया। टोकन सिस्टम शुरू करने को लेकर 9 नवंबर को मेट्रो रेलवे यूजर कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक हुई थी। मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए टोकन सिस्टम बहाल करने का अनुरोध किया गया था हालांकि उस वक्त इस अनुरोध को टाल दिया गया था। मेट्रो प्रशासन के इस फैसले से यात्रियों में खुशी की लहर है। टोकन सिस्टम बहाल करने से गुरुवार से मेट्रो में भीड़ बढऩे के आसार हैं।……………………
मुसाफिरों की संख्या बढऩे के आसार
मेट्रो में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। कोरोना से पहले और बाद भी। 16 नवंबर से स्कूल-कालेज खुलने के बाद मेट्रो में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई जो दैनिक यात्रियों की संख्या 2 लाख 96 हजार से बढकर 3 लाख 34 हजार तक जा पहुंची। उधर मेट्रो सूत्रों ने सोमवार को कहा कि मेट्रो में टोकन सिस्टम फिर शुरू होने पर मुसाफिरों की संख्या बढऩे के आसार हैं। कितने यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा इस बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता। इस माह यात्रियों की संख्या में उतार-चढ़ाव रहे। उत्तर-दक्षिण मेट्रो में 20नवंबर को फुटफॉल 2,92,380 रही वहीं 21नवंबर को यात्रियों की तादाद 1,36,123 थी। जबकि 17 नवंबर को सबसे अधिक संख्या फुटफॉल 3,28,945 थी।…

Home / Kolkata / WEST BENGAL METRO RAIL-20 माह बाद लाइफलाइन में टोकन सिस्टम 25 से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो