scriptअम्फान ने बढ़ाई अब हरी सबिजयो पर आफत. | west bengal news | Patrika News
कोलकाता

अम्फान ने बढ़ाई अब हरी सबिजयो पर आफत.

…30 फीसदी से ज्यादा हो गई महानगर मे महंगी

कोलकाताMay 29, 2020 / 05:54 pm

Shishir Sharan Rahi

अम्फान ने बढ़ाई अब हरी सबिजयो पर आफत.

अम्फान ने बढ़ाई अब हरी सबिजयो पर आफत.

कोलकाता. कहाजाता है कि मुसीबत कभी भी अकेले नही आती। इस साल कोलकाता वासियों के साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा। सबसे पहले कोरोना महामारी का कहर फिर तालाबंदी की मार उसके बाद सुपर साइक्लोन अम्फान की तबाही। और अब तूफान अम्फान के बाद कोलकाता मे आसमान छूती सब्जी के दाम ने बची कसर पूरी कर दी है। अम्फान के बाद कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों मे सब्जियों के दाम मे बेतहाशा वृद्धि ने कमर तोड़ कर रख दी है। तूफानी बरसात के बाद कोलकाता के अलावा पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले समेत अन्य जगहों पर खेत पानी मे ङूबे हुए है। इससे सब्जियों की सप्लाई पर असर पङा। अधिकतर साग–सब्जी के खेत जलमग्न के चलते भाव मे 30 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। अनेक सब्जी विक्रेताओ का कहना है कि अभी दाम और बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि कोलकाता मे फ्रेश सब्जियों की सप्लाई अमूमन बशीरहाट उप मन्ङल समेत उत्तर 24 व दक्षिण 24 परगना जिलों से होती है। जबकि इन जगहों पर अम्फान ने भयानक तबाही मचाई है। पश्चिम बंगाल वेंडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कमल दे ने इस संबंध मे कहा कि बशीरहाट उप ङिविजन मे तूफान से खेतों मे लगी लगभग 90 फीसदी सब्जी तूफानी पानी मे ङूब बर्बाद हो गई है। इस हालात का फायदा उठाकर इधर कुछ जमाखोरो ने कालाबाजारी व जमाखोरी भी शुरू कर दी है। हसनाबाद, सनदेशखाली समेत कई अन्य जगहों पर खेत पानी मे ङूबे है और पौधे धराशायी।

Home / Kolkata / अम्फान ने बढ़ाई अब हरी सबिजयो पर आफत.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो