scriptAMPHAN EFFECT: सीमा की रक्षा के साथ अम्फान के बाद मदद भी कर रहे दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवान | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

AMPHAN EFFECT: सीमा की रक्षा के साथ अम्फान के बाद मदद भी कर रहे दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवान

BENGAL NEWS-सुपर साइक्लोन अम्फान के बाद सीमावर्ती इलाकों में धराशायी पेड़ों को हटाने में प्रशासन की मदद, विभिन्न जगहों पर पानी टैंकरों से साफ पानी मुहैया कराई

कोलकाताJun 01, 2020 / 02:30 pm

Shishir Sharan Rahi

AMPHAN EFFECT:    सीमा की रक्षा के साथ अम्फान के बाद मदद भी कर रहे दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवान

AMPHAN EFFECT: सीमा की रक्षा के साथ अम्फान के बाद मदद भी कर रहे दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवान

कोलकाता. भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवान न केवल सीमा की रक्षा बल्कि सुपर साइक्लोन अम्फान के बाद सीमावर्ती इलाकों में लोगों की मदद में भी कर रहे। बीएसएफ ने उत्तर-दक्षिण 24 परगना, नदिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अम्फान की तबाही से धराशायी पेड़ों को हटाने में प्रशासन की मदद की है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवान अम्फान से हुई भारी तबाही के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में राहत-बचाव कार्यों को अंजाम दे रहे। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी व सीनियर पीआरओ सुरजीत सिंह गुलेरिया ने यह जानकारी दी। गुलेरिया ने कहा कि बीएसएफ के जवान लगातार मदद कार्य में जुटे हैं। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए भी जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर लोगों को जागरूक कर उनके बीच सुरक्षा उपकरण बांट रहे। बीएसएफ की विभिन्न बटालियनों ने उत्तर-दक्षिण 24 परगना, नदिया जिले समेत सीमावर्ती गांवों में पेयजल और बिजली संकट के मद्देनजर विभिन्न जगहों पर पानी टैंकरों से पिछले कई दिनों से साफ पानी मुहैया कराई जा रही है। सुंदरवन सहित विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों को बीएसएफ भोजन मुहैया करा रही है। संकट की घड़ी में बीएसएफ के इन कार्यों को सीमावर्ती क्षेत्र के लोग भी खूब सराह रहे हैं। उत्तर 24 परगना के बिथरी- बालटी सडक़ पर पेड़ उखड़ जाने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया था और ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बीएसएफ की 112वीं बटालियन और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने स्थानीय प्रशासन की मदद से पेड़ों को हटाकर रास्ता साफ किया। 112वीं बटालियन के जवानों ने कल्याणी इलाके में भी उखड़े हुए पेड़ों को सडक़ों से हटाने का काम किया। बटालियन ने हरिनघाटा फार्म और उत्तर 24 परगना के आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में पानी टैंकर से लगातार साफ पानी की आपूर्ति की है। तूफान के कारण बड़ी संख्या में पेड़-बिजली पोल उखडऩे के कारण कई जगहों पर अभी भी पानी व बिजली का संकट है। बीएसएफ सीमावर्ती क्षेत्र में किसी के बीमार पडऩे पर उन्हें एंबुलेंस भी मुहैया करा रही है।

Home / Kolkata / AMPHAN EFFECT: सीमा की रक्षा के साथ अम्फान के बाद मदद भी कर रहे दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो