scriptRAJASTHAN POLITICAL DRAMMA-सबको मिलजुल कर सदभाव से मनमुटाव को सुलझाना होगा | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

RAJASTHAN POLITICAL DRAMMA-सबको मिलजुल कर सदभाव से मनमुटाव को सुलझाना होगा

राजस्थान की सियासी राजनीति में चल रहे उठापटक पर बोले प्रवासी राजस्थानी, सिथर सरकार ही है राजस्थान के हित मे

कोलकाताJul 14, 2020 / 03:12 pm

Shishir Sharan Rahi

RAJASTHAN POLITICAL DRAMMA-सबको मिलजुल कर सदभाव से मनमुटाव को सुलझाना होगा

RAJASTHAN POLITICAL DRAMMA-सबको मिलजुल कर सदभाव से मनमुटाव को सुलझाना होगा

कोलकाता। राजस्थान की सियासी राजनीति में चल रहे उठापटक पर कोलकाता के प्रवासी राजस्थानियों ने भी सोमवार को मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की। इनका कहना है कि सबको मिलजुल कर सदभाव से मनमुटाव को सुलझाना होगा। राजस्थान के महाकवि कन्हैयालाल सेेठिया के पुत्र जेपी सेठिया ने पत्रिका से सोमवार शाम खास बातचीत मे यह राय व्यक्त की। सेठिया ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में जो उथल पुथल चल रही है उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्थिति काफी सुदृढ है। वे जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए हैं और जनता के चहेते हैं। दहलोत ने राजस्थान के सर्वांगीण विकास, उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, कला एवं संस्कृति क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है। मायड़ भाषा राजस्थानी के प्रबल समर्थक हैं। वे अत्यन्त लोकप्रिय और अनुभवी नेता हैं। कांग्रेस पार्टी में उनका कद बहुत बडा़ है। इस उठापटक में गहलोत से ज्यादा पार्टी को क्षति हुई है। सबको मिलजुल कर सदभाव से मनमुटाव को सुलझाना इस वक्त की सबसे बडी़ आवश्यकता है।
RAJASTHAN POLITICAL DRAMMA-सबको मिलजुल कर सदभाव से मनमुटाव को सुलझाना होगा
सिथर सरकार रहे यही राजस्थान के हित मे


उधर टैक्स सलाहकार व एडवोकेट नारायण जैन का कहना है कि युवा नेतृत्व को आगे आने देना चाहिए।सिथर सरकार रहे यही राजस्थान के हित मे है। जैन ने सोमवार रात पत्रिका से बातचीत मे कहा कि भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुर्सी सलामत रहे लेकिन असंतोष अभी खत्म नही हुआ है। उन्होंने कहा कि चूँकि राजस्थान के विधान सभा चुनाव युवा सचिन पायलट के ही नेतृत्व मे लङा गया जिसमे अपार सफलता मिली थी। इसलिए युवा नेता को ही सीएम पद मिलना चाहिए। उनके अनुसार कांग्रेसआलाकमान को स्थायी समाधान के लिए युवा वर्ग को मौका दिया जाना चाहिए।

Home / Kolkata / RAJASTHAN POLITICAL DRAMMA-सबको मिलजुल कर सदभाव से मनमुटाव को सुलझाना होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो