scriptदेश के टॉप-10 संस्थान में शुमार हुआ कोलकाता का डॉक्टर आर.अहमद डेंटल कॉलेज | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

देश के टॉप-10 संस्थान में शुमार हुआ कोलकाता का डॉक्टर आर.अहमद डेंटल कॉलेज

WEST BENGAL NEWS-100 साल पुराना है संस्थान, पिछले साल था 11वें नम्बर पर

कोलकाताJul 15, 2020 / 05:14 pm

Shishir Sharan Rahi

देश के टॉप-10 संस्थान में शुमार हुआ कोलकाता का डॉक्टर आर.अहमद डेंटल कॉलेज

देश के टॉप-10 संस्थान में शुमार हुआ कोलकाता का डॉक्टर आर.अहमद डेंटल कॉलेज

BENGAL NEWS-कोलकाता. देश के कई बड़े नामी-गिरामी डेंटल कॉलेजों को मात देते हुए महानगर के डॉक्टर आर.अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने टॉप-10 में मुकाम हासिल करने में सफलता पाई है। इसने 8वां स्थान हासिल किया है। देशभर के डेंटल कॉलेजों के लिए हुए सर्वे के मुताबिक 2020 में से इस संस्थान को 1527.4 अंक मिले। पिछले साल डॉक्टर आर.अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल 11वें नंबर पर था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के गुरु नानक इंस्टीच्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च भी देशभर के प्रतिष्ठिित डेंटल कॉलेजों की लिस्ट में शामिल हो गया है। करीब 100 साल पुराना डॉक्टर आर.अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पूर्वी भारत का सबसे बड़ा डेंटल कॉलेज है। सियालदह स्थित डॉक्टर आर.अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक सरकारी डेंटल कॉलेज है और रफीउद्दीन अहमद ने इसकी स्थापना 1920 में की थी। डॉक्टर आर.अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक प्रो. डॉ. तीर्थंकर देवनाथ ने बताया कि विकास की लहर बरकरार रखते हुए दक्षिण-पूर्वी एशिया के सबसे पुराने इस संस्थन को ख्याति के क्षेत्र में ले जाना मकसद है। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया, पश्चिम बंगाल के सदस्य डॉ. राजू विश्वास का कहना है कि डॉक्टर आर.अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने भारत के टॉप-10 डेंटल कॉलेजों में अहम स्थान बनाया है। इसे 8वें स्थान पर रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो