scriptWEST BENGAL–1 लाख से ज्यादा एकल विद्यालयो की ओर से 27.82 लाख विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL–1 लाख से ज्यादा एकल विद्यालयो की ओर से 27.82 लाख विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा

वनबंधु परिषद और श्रीहरि सत्संग समिति की वार्षिक साधारण सभा व योजना बैठक

कोलकाताSep 10, 2020 / 04:26 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL--1 लाख से ज्यादा एकल विद्यालयो की ओर से 27.82 लाख विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा

WEST BENGAL–1 लाख से ज्यादा एकल विद्यालयो की ओर से 27.82 लाख विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा

BENGAL NEWS: कोलकाता। वनवासियों के सर्वांगीण विकाश उत्थान को समर्पित गैर-सरकारी सामाजिक संगठन ‘वनबंधु परिषद (फ्रेण्ड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी) की कोलकाता इकाई और श्रीहरि सत्संग समिति की वार्षिक साधारण सभा व योजना बैठक एकल भवन में ऑनलाइन हुई। इसमें 2019-2020 की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।एकल अभियान अंतर्गत वनवासियों के लिए शिक्षा, संस्कार, समग्र ग्रामीण एवं सशक्तिकरण का कार्य द्रुत गति से जारी है । वर्तमान में पूरे देश में वनवासियों को शिक्षित करने के लिए 1 लाख 2 हजार 90 एकल विद्यालय संचालित हैं। जिनके माध्यम से 27 लाख 82 हजार 396 विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है।सभा में श्रीहरि सत्संग समिति का संशोधित नाम एवं नये ऑडिटर की नियुक्ति की घोषणा की गई। वनबंधु परिषद की कोलकाता इकाई महिला समिति के गठन एवं मधु भगत को अध्यक्षा नियुक्त किया गया । सभा में अम्फान प्रभावित लोगों की मदद, महामारी कोरोना से उबरने एवं इससे बचाव के लिए लोगों की मदद पर भी विचार किया गया।श्रीहरि सत्संग समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल (रावलवासिया) एवं वनबंधु परिषदअध्यक्ष किशन केजरीवाल की अध्यक्षता में सभा हुई।श्रीहरि सत्संग समिति के सचिव सुभाष मुरारका एवं वनबंधु परिषद के सचिव नीरज हाड़ोदिया के अलावा वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सजन कुमार बंसल मौजुद थे। साठ हीराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सरावगी, राष्ट्रीय महासचिव रमेश माहेश्‍वरी, राष्ट्रीय संगठन सचिव गीता मूंधड़ा, राष्ट्रीय संयुक्त योजना संचालक नटवर बंग, श्रीहरि सत्संग समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बुलाकीदास मिमानी, वनबंधु परिषद कोलकाता उपाध्यक्ष जयदीप चितलांगिया आदि ने भी हिस्सा लिया।

Home / Kolkata / WEST BENGAL–1 लाख से ज्यादा एकल विद्यालयो की ओर से 27.82 लाख विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो