scriptWEST BENGAL–भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने नाकाम की तस्करी | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL–भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने नाकाम की तस्करी

locationकोलकाताPublished: Mar 04, 2021 09:30:06 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

59लाख से अधिक कीमत के 11 सोने के बिस्कुट समेत हत्थे चढ़ा तस्कर, चप्पल में छुपा रखा था सोने के बिस्कुट

WEST BENGAL--भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने नाकाम की तस्करी

WEST BENGAL–भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने नाकाम की तस्करी

BENGAL NEWS-कोलकाता। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी नाकाम कर 11 सोने के बिस्कुटों के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। बीएसएफ की रिपोर्ट में बताया गया कि जब्त 1278 ग्राम सोने की कीमत 59,19,267 है। सोने के बिस्कुटों के साथ तस्कर को 3 मार्च को उत्तर 24 परगना में बीएसएफ सीमा चौकी हाकीमपुर112वीं वाहिनी क्षेत्र से उस वक्त पकड़ा जब बांग्लादेश से भारत में तस्करी की जा रही थी।खुफिया जानकारी पर सीमा चौकी हाकीमपुर 112वीं वाहिनी सेक्टर कोलकाता की इंटेलिजेंस ब्रांच के 2 कर्मचारियों ने भिठारी बाल्टी रोड पर साइकिल से जा रहे एक संग्दिध का पीछा किया। भिठारी फील्ड के पास उसे रोक तलाशी ली। तलाशी में उसके पास 11 सोने के बिस्कुट मिले जिसे उसने चप्पल में छुपा रखा था।चकमा देने की चाल नाकाम कर जवानों ने तस्कर प्रदीप सरकार को दबोचा जो उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थानांतर्गत तराली दक्षिण पाड़ा गांव का है।पूछताछ में उसने बताया कि वह भारतीय नागरिक है और मछली बेचता है। 112वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर प्रदीप वर्मा ने जवानों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आईजी दक्षिण बंगाल सीमांत बीएसएफ के शुरू अभियान के तहत सीमा पर होने वाले अपराधों के लिए 0 तस्करी संकल्प को पूरा करने के लिए जवान दृढ़ प्रतिबद्ध हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो