scriptWEST BENGAL–पूर्व रेलवे का रेलवे अस्पतालों में टीकाकरण जारी | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL–पूर्व रेलवे का रेलवे अस्पतालों में टीकाकरण जारी

बीआर सिंह अस्पताल में 3549 लाभार्थियों को कोविड टीका लगाया

कोलकाताMar 06, 2021 / 09:54 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL--पूर्व रेलवे का रेलवे अस्पतालों में टीकाकरण जारी

WEST BENGAL–पूर्व रेलवे का रेलवे अस्पतालों में टीकाकरण जारी

BENGAL NEWS-कोलकाता। पूर्व रेलवे का बीआर सिंह अस्पताल सियालदह, हावड़ा हड्डी रोग अस्पताल मेंटीकाकरण कार्यक्रम २७ जनवरी से जारी है। पूर्व रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार बीआर सिंह अस्पताल में अबतक 3549 लाभार्थियों को कोविड टीका लगाया जा चुका। जिसमें 929 हेल्थ केयर वर्कर, 700 आरपीएफ कर्मी, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 50 लाभार्थी हैं। इसके अलावा रेलवे अस्पताल ने अब तक 1120 कोलकाता पुलिस कर्मियों का टीकाकरण किया है। हावड़ा आर्थोपेडिक अस्पताल में 4 मार्च तक 1723 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। उनमें 501 रेलवे कर्मचारी जिनमें हेल्थ केयर वर्कर, आरपीएफकर्मी, गार्ड, ड्राइवर, बुकिंग क्लर्क, टीटीई आदि सहित फ्रंटलाइन रेलवे कर्मचारी, 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों और विशिष्ट कॉमरेडिटी वाले 45 से 60 वर्ष के बच्चों को टीका लगाया गया है। इनके अलावा, राज्य सरकार सहित 222 गैर-रेलवे कर्मी, स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को टीका लगाया गयाा।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 43,446 हैल्थकेयर वर्करों को पहली डोज दी गई और 1,53,241 दूसरी डोज दी गई. वहीं 2,03,824 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली और 55,894 को दूसरी डोज दी गई.

Home / Kolkata / WEST BENGAL–पूर्व रेलवे का रेलवे अस्पतालों में टीकाकरण जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो