scriptOXYGEN EXPRESS—पूर्व रेलवे की 5वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस दुर्गापुर से दिल्ली रवाना | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

OXYGEN EXPRESS—पूर्व रेलवे की 5वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस दुर्गापुर से दिल्ली रवाना

ऑक्सीजन टैंकरों के तेजी से आवागमन के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर

कोलकाताMay 07, 2021 / 03:59 pm

Shishir Sharan Rahi

OXYGEN EXPRESS---पूर्व रेलवे की 5वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस दुर्गापुर से दिल्ली रवाना

OXYGEN EXPRESS—पूर्व रेलवे की 5वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस दुर्गापुर से दिल्ली रवाना

BENGAL NEWS-कोलकाता. कोविड-19 की दूसरी लहर से लडऩे के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का सफलतापूर्वक परिवहन करने के लिए रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस को चुनौती के रूप में लिया है। इसमें पूर्व रेलवे ने 6मई को दुर्गापुर से लिक्विड ऑक्सीजन कंटेनरों के साथ अपनी 5वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई। पूर्व रेलवे के अनुसार इसमें 8 ऑक्सीजन कंटेनरों की लोडिंग गुरुवार दोपहर सीटीडीआई साइडिंग दुर्गापुर में हुई थी। ट्रेन 8 ऑक्सीजन कंटेनरों में 160 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन ले जा रही जबकि 5 कंटेनरों में से प्रत्येक में लगभग 20 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन लोड करने की क्षमता है। ये 24 घंटे के भीतर ग्रीन कोरिडोर के माध्यम से आसनसोल, धनबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर नई दिल्ली पहुंचेगी। इन टैंकरों के तेजी से आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।
————-
उधर दक्षिण-पूर्व रेलवे ने अब तक लगभग 24 आक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी, राउरकेला और टाटानगर से अपने अधिकार क्षेत्र में चलाई। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा को 1120 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए 24 ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना किए। 12 ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से लखनऊऔर 6 बोकारो से भोपाल, सागर / जबलपुर के अलावा 3 टाटा से लखनऊ चलाई गई।

Home / Kolkata / OXYGEN EXPRESS—पूर्व रेलवे की 5वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस दुर्गापुर से दिल्ली रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो