scriptWEST BENGAL–प्रवासी राजस्थानियों को मिलेगी राहत, फिर से चलेगी सियालदह-बीकानेर-सियालदह दुरंतो | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL–प्रवासी राजस्थानियों को मिलेगी राहत, फिर से चलेगी सियालदह-बीकानेर-सियालदह दुरंतो

locationकोलकाताPublished: Jun 04, 2021 03:45:25 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

सियालदह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल 9 से सियालदह से 9 जून से अगले आदेश तक हर रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को 17.00 बजे रवाना होगी

WEST BENGAL--प्रवासी राजस्थानियों को मिलेगी राहत, फिर से चलेगी सियालदह-बीकानेर-सियालदह दुरंतो

WEST BENGAL–प्रवासी राजस्थानियों को मिलेगी राहत, फिर से चलेगी सियालदह-बीकानेर-सियालदह दुरंतो

bengal news-कोलकाता। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 02287/02288 सियालदह-बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन फिर से चलेगी। 02287 सियालदह-बीकानेर स्पेशल (वाया दानकुनी) सियालदह से 9 जून से अगले आदेश तक हर रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को 17.00 बजे रवाना होगी। इसी तरह 02288 बीकानेर-सियालदह स्पेशल 11 जून से अगले आदेश तक हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को 12.15 बजे बीकानेर से प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन के फिर से चलने से खासकर प्रवासी राजस्थानियों को काफी राहत मिलेगी। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने ३ जून को रिपोर्ट जारी कर इसकी पुष्टि की। ये ट्रेन दोनों दिशा में धनबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., कानपुर सेंट्रल, नई दिल्ली, लोहारू, सादुलपुर जं., चुरू, रतनगढ़, श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू होने की तिथि शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी। रेलवे द्वारा की गई इस घोषणा पर प्रवासी राजस्थानी लोगों ने खुशी जताई। वीरेंद्र सोनी ने इस ट्रेन के फिर से शुरू होने पर खुशी जताई। वही पूर्व रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य मुकेश व्यास ने बताया कि यह बहुप्रतीक्षित ट्रेन शुरू होने के कुछ समय बाद ही कोरोना काल में बन्द हो गई थी। इस ट्रेन का संचालन पुनः शुरू करना सराहनीय है। इस ट्रेन के शुरू होने से सादुलपुर, रतनगढ़, श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर के लोगों को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो