scriptWEST BENGAL—बीएसएफ के हत्थे चढ़े भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3 तस्कर | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL—बीएसएफ के हत्थे चढ़े भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3 तस्कर

लाखों की दवाएं जब्त

कोलकाताJul 11, 2021 / 10:15 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL---बीएसएफ के हत्थे चढ़े भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3 तस्कर

WEST BENGAL—बीएसएफ के हत्थे चढ़े भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3 तस्कर

BENGAL NEWS-कोलकाता। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए की दवाएं जब्त की। बीएसएफ की रिपोर्ट के अनुसार 82वीं वाहिनी ने नदिया के सीमावर्ती इलाके में 2 तस्करों को फेंसिडिल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जबकि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के जवानों ने 1 तस्कर को विभिन्न प्रकार के दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। जब्त दवाइयों की अनुमानित कीमत 1,14,863/ रुपए है। इन्हें उत्तर 24 परगना जिले के आईसीपी पेट्रापोल से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश की जा रही थी। रिपोर्ट के अनुसार 10 जुलाई को खुफिया शाखा को मिली सूचना पर 82वीं वाहिनी सीमा चौकी सिकरा के जवानों ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों की पहचान कलाम हल्देय और इंतियाज मंडल के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि वे मजदूरी करते हैंलेकिन कभी-कभी प्रतिबंधित सामान जैसे फेंसिडिल, विग, दवाइयां आदि की तस्करी तारबंदी के ऊपर से फेंक दिया करते हैं।
सीमा पार करते बीएसएफ ने पकड़ा तो सुनाई आपबीती

कोलकाता। दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती इलाके में 4बंगलदेशी महिलाओं को गैर कानूनी तरीके से भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ की रिपोर्ट में बताया गया की 11 जुलाई को खुफिया शाखा की सूचना के आधार पर, 99वी वाहिनी की सीमा चौकी, जीतपुर के सीमा पर तैनात जवानों को सतर्क किया गया। तकरीबन 0230 बजे जवानों ने सीमा सड़क के समीप चार व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत देखी। जवान ने उन्हे रुकने को कहा लेकिन वो भाग कर जूट की खेती में छिप गए। जवानों ने जिन्हे घेर कर पकड़ लिया। तीनो ही गांव सकरीपोटा, थाना सारसा, जिला जेसोर, बांग्लादेश की रहने वाली हैं। वही चौथी महिला जिसका नाम जिला नरैल, बांग्लादेशी की रहने वाली हैं। चारो महिलाओ को आगे की पुछताछ हेतू सीमा चौकी रनघाट ले कर आए। महिलाओं ने बताया कि वे गैर कानूनी तरीके से भारत आई थी और मुम्बई के नागपाडा में बाई का काम करती थी।

Home / Kolkata / WEST BENGAL—बीएसएफ के हत्थे चढ़े भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3 तस्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो