scriptWEST BENGAL—गंगा को मां का सम्मान देने से ही उसकी रक्षा संभव–गोयनका | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL—गंगा को मां का सम्मान देने से ही उसकी रक्षा संभव–गोयनका

गंगा मिशन और चापदानी नगरनिगम के संयुक्त तत्वावधान में पौध वितरण

कोलकाताJul 11, 2021 / 10:24 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL---गंगा को मां का सम्मान देने से ही उसकी रक्षा संभव--गोयनका

WEST BENGAL—गंगा को मां का सम्मान देने से ही उसकी रक्षा संभव–गोयनका

BENGAL NEWS-हुगली। गंगा को मां का सम्मान देने से ही उसकी रक्षा संभव है। गंगा मिशन के महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने रविवार को यह बात कही। चापदानी नगरनिगम के जोरामंदिर मोड़ पर गंगा मिशन और नगरनिगम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पौध वितरण का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रजाति केकरीब 3 हजार पौधे स्थानीय लोगों को वितरित किये गये। इस अवसर पर गंगा मिशन के महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि गंगा मां है। यह सभी जानते हैं लेकिन जिस दिन सचमुच लोग गंगा को मां मानकर उसकी सुरक्षा का संकल्प ले लेंगे उसी दिन से गंगा निर्मल और अविरल होने लगेगी। गोयनका ने पौधरोपण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि लगातार बढ़ते प्रदूषण से बचने और स्वच्छ हवा के लिए प्रत्येक घर में पौधा होना आज की जरुरत है। हम अपने लिए नहीं आने वाली पीढिय़ों के कल्याण के लिए भी पौधरोपण का संकल्प लें। चापदानी नगरनिगम के प्रशासक सुरेश मिश्रा ने इलाके के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत कर सभी से हरियाली और जल को संरक्षित, संवर्धित करने की अपील की। चापदानी नगरनिगम के बहुत से पार्षद, इलाके के समाजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों ने पौधे लेने में खूब दिलचस्पी दिखाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो