scriptWEST BENGAL–वनवासियों के उत्थान का लिया संकल्प | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL–वनवासियों के उत्थान का लिया संकल्प

दी 26.32 लाख से अधिक को आधारभूत शिक्षा, वनबंधु परिषद व श्रीहरि सत्संग समिति की बैठक में सस्याओं पर हुई चर्चा

कोलकाताAug 01, 2021 / 10:56 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL--वनवासियों के उत्थान का लिया संकल्प

WEST BENGAL–वनवासियों के उत्थान का लिया संकल्प

BENGAL NEWS-कोलकाता. वनवासियों के सर्वांगीण विकास को समर्पित अग्रणी सामाजिक संगठनों वनबंधु परिषद और श्रीहरि सत्संग समिति ने वनवासियों के उत्थान के लिए संकल्प जताया है। दोनों संगठनों की कोलकाता इकाई की वार्षिक साधारण सभा व योजना बैठक एकल भवन में हुई। श्रीहरि सत्संग समिति के अध्यक्ष प्रदीप रावलवासिया और वनबंधु परिषद अध्यक्ष किशन केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक में श्रीहरि के सचिव सुभाष मुरारका वनबंधु परिषद के सचिव नीरज हाडोदिया व एकल युवा के विकास पोद्दार और गौरव बागला भी उपस्थित थे। सभा में वर्ष 2020-21 में हुई गतिविधियों व विभिन्न समितियों के आयोजित कार्यकर्मों, सदस्यता अभियान पर विस्तृत रिर्पोट व सचिव के प्रतिवेदन सहित भावी योजनाओं पर चर्चा हुई। इसमें बताया गया कि दुर्गम व दुरस्त इलाकों में रहनेवाले वनवासियों के सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कारिक, आध्यात्मिक व आर्थिक उत्थान को वनबंधु परिषद व श्रीहरि सत्संग समिति का अभियान जारी है। एकल अभियान अंर्तगत वनबंधु परिषद की ओर से देशभर एवं नेपाल में 1,02,552 एकल विद्यालयों के जरिए मार्च 2021 तक 26 लाख 32 हजार 65 वनवासियों को आधारभूत शिक्षा प्रदान की जा चुकी है। जबकि श्रीहरि सत्संग समिति की ओर से पूरे भारत व नेपाल में 72,722 संस्कार केन्द्र और 52 संस्काररत् संचालित हैं। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए दोनों संस्थाओं के लगभग 100 से ज्यादा सदस्यों ने जूम के जरिए इस सभा में हिस्सा लिया।
ये अतिथि रहे मौजूद
इसमें हिस्सा लेने वालों में वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सजन बंसल, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सरावगी, महासचिव रमेश माहेश्वरी, पूर्वी क्षेत्र के सचिव विजय माहेश्वरी, संयुक्त महासचिव राकेश झुनझुनवाला, पूर्वी क्षेत्र चेयरपर्सन शांता शारडा, सदस्य व सहयोगी पुष्पा मुंधडा, शीला चिश्रलांगिया, अल्का मोदी, नारायण प्रसाद डालमिया, केन्द्रीय अभियान प्रमुख ललन कुमार शर्मा, ग्राम संगठन अध्यक्ष राकेश गोयल, बंगाल समभाग (मालदा) व केन्द्रीय प्रतिनिधि अमित चैधरी एवं अखिल भारतीय सह-प्रचारक प्रमुख अद्वित्य चरण दत्ता प्रमुख थे। नई कार्यकारिणी समिति और कार्यकारिणी सदस्यों की सूची प्रस्तुत की गई। नए सदस्यों को बधाई दी गई। धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन हुआ।

Home / Kolkata / WEST BENGAL–वनवासियों के उत्थान का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो