scriptWEST BENGAL-दिवाली-छठ पूजा नजदीक, पर नहीं हुई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL-दिवाली-छठ पूजा नजदीक, पर नहीं हुई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

ट्रेनों में सीटें फुल, बिहार-यूपी जाने वाले परेशान, पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को मिथिला परिषद 22को सौंपेगा ज्ञापन, पत्रिका पड़ताल

कोलकाताOct 21, 2021 / 12:03 am

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL-दिवाली-छठ पूजा नजदीक, पर नहीं हुई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

WEST BENGAL-दिवाली-छठ पूजा नजदीक, पर नहीं हुई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

BENGAL NEWS-कोलकाता। अब जबकि दिवाली-छठ पूजा में कुछ ही दिन शेष हैं इसके बावजूद अभी तक किसी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं की गई है। पर्व से पहले पूर्व और दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से फिलहाल इस बारे में मंगलवार तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। उधर छठ और दिवाली से पहले बिहार के लिए जाने वाली कई ट्रेनों में सीट फुल होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसके कारण कोलकाता समेत उपनगरीय इलाकों में निवासरत बिहार-मिथिला और उत्तरप्रदेश के लोगों में छठ पूजा में अपने घर जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मिथिला विकास परिषद अध्यक्ष, पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन यात्री उपभोक्ता समिति के पूर्व सदस्य अशोक झा ने मंगलवार को यह बात कही। उनका कहना है कि छठ पूजा के राष्ट्रीय पर्व होने के वावजूद बिहार, मिथिला और उत्तरप्रदेश सरीखे हिन्दी बहुल क्षेत्रों के लिए रेलवे की ओर से अब तक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं होना दुर्भाग्यजनक है। झा ने अविलंब छठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की मांग की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 22अक्टूबर को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को मिथिला परिषद की ओर से ज्ञापन सौंपा जाएगा।….
—इन ट्रेनों में नहीं कन्फर्म सीट

वर्तमान में बिहार, उत्तरप्रदेश, मिथिला की ओर जाने वाली मुख्य ट्रेनों में सियालदह-जयनगर, कोलकता-गोरखपुर, हावड़ा-रक्सौल, हावड़ा-दरभंगा, कोलकता-गोरखपुर, कोलकता-दरभंगा, कोलकता-मुजफ्फरपुर, हावड़ा-काठगोदाम (बाग एक्सप्रेस), हावड़ा-रक्सौल, कोलकाता-सीतामढ़ी जैसे तमाम मेल एक्सप्रेस ट्रेनो में अभी से सभी श्रेणियों में वेटिंग लिस्ट 80 से 180 तक जा पहुंची है। ऐसे विषम हालात में छठ पर्व मनाने के लिए
हिन्दी भाषी श्रमिक दोगुने से भी अधिक पैसे खर्च कर अपने गांव जाने के लिए मजबूर हो रहे।उधर पूर्व और दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से दिवाली या छठ पूजा को लेकर मंगलवार तक किसी भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं हुई। इस बारे में पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि दिवाली या छठ पूजा पर फिलहाल स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं हुई है। आगे स्पेशल ट्रेन की घोषणा होगी या नहीं इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। इसी तरह की जानकारी दक्षिण-पूर्व रेलवे के सीपीआरओ नीरज कुमार ने भी दी।…………

Home / Kolkata / WEST BENGAL-दिवाली-छठ पूजा नजदीक, पर नहीं हुई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो