scriptWEST BENGAL-बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के बेपटरी के बाद फिर ट्रेन पटरी पर | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL-बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के बेपटरी के बाद फिर ट्रेन पटरी पर

ट्रेनों की सामान्य आवाजाही शुरू, घायलों से मिले रेल सुरक्षा आयुक्त

कोलकाताJan 16, 2022 / 01:09 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL-बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के बेपटरी के बाद फिर ट्रेन पटरी पर

WEST BENGAL-बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के बेपटरी के बाद फिर ट्रेन पटरी पर

BENGAL NEWS-कोलकाता। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में १३ जनवरी को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद उस जगह से ट्रेनों की सामान्य आवाजाही शनिवार फिर से शुरू हो गई। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की सीपीआरओ गुनीत कौर ने कहा कि ट्रेनों की आवाजाही शनिवार 12 बजे शुरू हुई।पहली मालगाड़ी 2.05 बजे सेक्शन से गुजरी। इससे पहले ट्रैक को 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन की आवाजाही के लिए प्रमाणित किया गया था। पहली यात्री ट्रेन डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ने शनिवार सुबह 11.53 मिनट पर प्रभावित खंड को पार किया। कौर ने कहा कि एनएफआर के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में बचाव-राहत अभियान युद्ध स्तर पर शुरू हो गया था। सिग्नल, दूरसंचार और बिजली जैसे विभिन्न विभागों ने काफी प्रयास किया। उधर एनएफआर के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता शुक्रवार दोपहर 12.08 बजे मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य का जायजा लिया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया था।इससे पहले रेल सुरक्षा आयुक्त लतीफ खान बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में घायलों को देखने शनिवार जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से बात की। रेल विभाग ने पहले कहा था कि बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे की जांच में कोई कमी नहीं आएगी। सुरक्षा आयुक्त शनिवार दोपहर विशेष प्रतिनिधिमंडल के साथ अस्पताल पहुंचे। हादसे में घायलों से पूछताछ करने के अलावा उनके बयान भी दर्ज किए। अस्पताल से बाहर निकलते हुए लतीफ ने कहा कि घायलों से बात की गई है। दृश्य का निरीक्षण किया गया है और जांच शुरू हो गई है। इसका विस्तृत विवरण समय पर सूचित किया जाएगा। जो लोग घायल हुए हैं उन्हें निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन का चालक प्रदीप कुमार शनिवार को अलीपुरद्वार मंडल रेलवे प्रबंधक के कार्यालय गया। उसके खिलाफ एक यात्री की शिकायत पर पहले ही अनैच्छिक हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है। जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। यात्री ने लिखित शिकायत में कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी से निकलने के बाद ट्रेन कूचबिहार के रास्ते बहुत तेजी से आगे बढऩे लगी थी तभी अचानक चालक ने जोर से ब्रेक लगा दिया। और ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो