scriptWEST BENGAL JADAVPUR_ ATTEMPT 2 RAPE–किसने बुलाया छात्रा को रिसर्च पर बातचीत करने क्वार्टर में और रेप की कोशिश, जानिए यहां | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL JADAVPUR_ ATTEMPT 2 RAPE–किसने बुलाया छात्रा को रिसर्च पर बातचीत करने क्वार्टर में और रेप की कोशिश, जानिए यहां

जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर आरोप, एफआईआर दर्ज, मचा हडक़ंप

कोलकाताJun 26, 2022 / 05:13 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL JADAVPUR_ ATTEMPT 2 RAPE--किसने बुलाया छात्रा को रिसर्च पर बातचीत करने क्वार्टर में और रेप की कोशिश, जानिए यहां

WEST BENGAL JADAVPUR_ ATTEMPT 2 RAPE–किसने बुलाया छात्रा को रिसर्च पर बातचीत करने क्वार्टर में और रेप की कोशिश, जानिए यहां

BENGAL JADAVPUR ATTEMP TO RAPE -कोलकाता। एक ओर जहां प्लेसमेंट मामले में कोलकाता का मशहूर JADAVPUR UNIVERSITY नजीर पेश कर रहा वहीं यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर छात्रा को घर बुलाकर ATTEMPT TO RAPE का आरोप लगा। इस घटना से हडक़ंप मच गया है। मामले में FIR दर्ज हो गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। उधर आरोपी प्रोफेसर की ओर से कोई बयान नहीं आया है। जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रा की तरफ से जादवपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। छात्रा आरोपी प्रोफेसर के अधीन रिसर्च कर रही थी। छात्रा का आरोप है कि शनिवार दोपहर प्रोफेसर ने उसे रिसर्च संबंधी विषय पर बातचीत करने अपने क्वार्टर में बुलाया। उस समय वहां और कोई नहीं था। प्रोफेसर ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। वह किसी तरह उन्हें धक्का देकर वहां से भागी। इसके बाद छात्रा ने सोशल मीडिया पर प्रोफेसर के व्यवहार का विस्तृत विवरण लिखा। फेसबुक पोस्ट से पहले छात्रा ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जादवपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पिछले साल भी लगा था ऐसा आरोप
जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के खिलाफ भी ऐसा ही आरोप लगाया गया था।पिछले साल जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के खिलाफ भी ऐसा ही आरोप लगाया गया था।आरोपी प्रोफेसर जादवपुर विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के विभाग के बताए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में जादवपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई।यह घटना ऐसे वक्त सामने आई जब प्लेसमेंट में जादवपुर नजीर पेश कर रहायह घटना ऐसे वक्त सामने आई जब प्लेसमेंट मामले में जादवपुर विश्वविद्यालय नजीर पेश कर रहा। इस साल अब तक इस विश्वविद्यालय के 10 छात्रों को देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों से करोड़ों से अधिक के सालाना पैकेज वाली नौकरी के प्रस्ताव मिल चुके। छात्र बिशाख मंडल को फेसबुक से सालाना 1.84 करोड़ और गूगल से 1.40करोड़ पैकेज वाली नौकरी के आफर मिले हैं। इससे पहले प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने वाले देवर्षि मैत्र को गूगल के लंदन आफिस में 1.40 करोड़ सालाना पैकेज नौकरी का प्रस्ताव मिला था। नदिया जिले देवर्षि सितंबर में कंपनी से जुड़ेंगे। इसके साथ ही सत्यम कुमार को डबलिन में अमाजोन की तरफ से सालाना 1.40 करोड़पैकेज वाली नौकरी का प्रस्ताव मिला।कोरोना के कारण जादवपुर में ऑनलाइन प्लेसमेंट चल रहा था। अप्रैल से विभिन्न कंपनियां सीधे यहां आकर प्लेसमेंट में हिस्सा ले रही हैं।

Home / Kolkata / WEST BENGAL JADAVPUR_ ATTEMPT 2 RAPE–किसने बुलाया छात्रा को रिसर्च पर बातचीत करने क्वार्टर में और रेप की कोशिश, जानिए यहां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो