scriptहुगली के छात्र ने सेव पोल्यूटेंट उपकरण का आविष्कार कर मचाया तहलका | west bengal news: class 7 student invented save polutent device | Patrika News
कोलकाता

हुगली के छात्र ने सेव पोल्यूटेंट उपकरण का आविष्कार कर मचाया तहलका

अनोखा अविष्कार, भारतीय विज्ञान को आगे बढऩे का मार्ग किया प्रशस्त, कोलकाता में आयोजित 5वी इंडिया इंटरनेशनल विज्ञान मेले में अभिज्ञान के प्रोजेक्ट को मिला बेस्ट प्रोजेक्ट का तगमा

कोलकाताNov 15, 2019 / 05:41 pm

Shishir Sharan Rahi

हुगली के छात्र ने सेव पोल्यूटेंट उपकरण का आविष्कार कर मचाया तहलका

हुगली के छात्र ने सेव पोल्यूटेंट उपकरण का आविष्कार कर मचाया तहलका

कोलकाता. अपनी प्रतिभा साबित करने और कारनामे करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। हुगली कॉलेजिएट स्कूल के 7वीं क्लास के छात्र अभिज्ञान किशोर दास ने भारतीय विज्ञान को आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त करने वाले एक ऐसे नए यंत्र का आविष्कार किया है। अभिज्ञान ने सेव पोल्यूटेंट नामक उपकरण का आविष्कार कर विज्ञान की दुनिया में तहलका मचा दिया है। कोलकाता में आयोजित 5वी इंडिया इंटरनेशनल विज्ञान मेले में अभिज्ञान के प्रोजेक्ट सेव पोल्यूटेंट को बेस्ट प्रोजेक्ट का तकमा भी मिला है। उसने पत्रिका से खास बातचीत में बताया कि उसके इस विशेष उपकरण को वाहनों में लगा देने पर उससे निकलने वाली प्रदूषण की मात्रा का पता चलेगा। जैसे यदि प्रदूषण की मात्रा अधिक हुई तो वाहन के मालिकों के मोबाइल में सीधे संदेश जाने का प्रावधान है। निर्दिष्ट समय सीमा के अंदर वाहनों की यांत्रिक गड़बड़ी को ठीक नहीं किया गया तो इसकी सूचना ऑटोमेटिक पुलिस आरटीओ दफ्तर के बाद चली जाएगी जिसके बाद जुर्माने की रकम सीधे तौर पर वाहनों के मालिक के बैंक अकाउंट से कट जाएगी। उसने कहा कि इसके बावजूद यदि वाहनों के मालिक अपने वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को ठीक नहीं करते तो उनके वाहनों का इंजन भी अपने आप लॉक हो जाएगा।

Home / Kolkata / हुगली के छात्र ने सेव पोल्यूटेंट उपकरण का आविष्कार कर मचाया तहलका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो