scriptपश्चिम बंगालः राज्यपाल के बयान पर तृणमूल का तीखा पलटवार | West Bengal: TMC's counterattack on Governor's statement | Patrika News
कोलकाता

पश्चिम बंगालः राज्यपाल के बयान पर तृणमूल का तीखा पलटवार

प्रदेश के शिक्षा मंत्री चटर्जी ने कहा कि हर कोई इस बात से चिंतित है कि राज्यपाल एक राजनीतिक प्रवक्ता बन गए हैं…

कोलकाताOct 30, 2020 / 10:10 am

Ashutosh Kumar Singh

पश्चिम बंगालः राज्यपाल के बयान पर तृणमूल का तीखा पलटवार

पश्चिम बंगालः राज्यपाल के बयान पर तृणमूल का तीखा पलटवार

कोलकाता

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया है। इसपर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल ने पलटवार किया है। पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था बची है इसीलिए लोकतंत्र बचा हुआ है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री चटर्जी ने कहा कि हर कोई इस बात से चिंतित है कि राज्यपाल एक राजनीतिक प्रवक्ता बन गए हैं। पश्चिम बंगाल में कानून के शासन के कारण लोकतंत्र बचा है। मुझे नहीं पता कि वह क्यों चिंतित हैं। हम उसके व्यवहार को लेकर चिंतित हैं। उसका वास्तविक उद्देश्य क्या है?
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बंगाल में कानून व्यवस्था पर तीखी टिप्पणी की थी। राज्यपाल की टिप्पणी से तृणमूल कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं। पार्टी के अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग टिप्पणी की है।

Home / Kolkata / पश्चिम बंगालः राज्यपाल के बयान पर तृणमूल का तीखा पलटवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो