scriptWest Bengal: 2.66 करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार | West Bengal: Two smugglers arrested with 2.66 crore gold | Patrika News
कोलकाता

West Bengal: 2.66 करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता के बड़ाबाजार में तस्करी के लिए लाए जा रहे करीब 2.66 करोड़ के सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है

कोलकाताSep 23, 2020 / 06:14 pm

Ashutosh Kumar Singh

West Bengal: 2.66 करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

West Bengal: 2.66 करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता
कोलकाता के बड़ाबाजार में तस्करी के लिए लाए जा रहे करीब 2.66 करोड़ के सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई के पूर्वी क्षेत्रीय उपनिदेशक पार्थ प्रतिम बसु ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर कोलकाता के खिदिरपुर के रहने वाले हैं। दोनों मूल रूप से बिहार के आरा निवासी हैं और खिदिरपुर में रहकर तस्करी का कारोबार करते हैं। बसु ने बताया कि डीआरआई को सूचना मिली थी कि म्यामार सीमा से मणिपुर के रास्ते लाए गए करीब 5 किलो सोना लेकर 2 तस्कर हुंडई आई10 कार के जरिए सिलीगुड़ी के रास्ते कोलकाता जा रहे हैं। इसके बाद मंगलवार को पुख्ता सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी में इनके कार को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर उसमें से 4 किलो 980 ग्राम विदेशी सोने के 30 छड़ जब्त किए गए। इसकी कीमत 2 करोड़ 65 लाख 92 हजार 702 रुपये आंकी गई है। दोनों ने पूछताछ में बताया है कि असम के गुवाहाटी से वे सोने को लेकर जा रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनके और साथी कौन-कौन हैं। डीआरआई की ओर से बताया गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में डीआरआई ने कुल 300 किलो सोने की खेप जब्त की थी जिसकी कीमत 115 करोड़ रुपये से अधिक है जबकि इस वित्त वर्ष में अब तक 65 किलो गैरकानूनी सोना जब्त कर लिया गया है जिसकी कीमत 35 करोड़ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो