scriptWEST BENGAL WEATHER ALERT2022–सुबह से शाम तक रूक-रूक कर बरसात | WEST BENGAL WEATHER NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL WEATHER ALERT2022–सुबह से शाम तक रूक-रूक कर बरसात

महानगर समेत दक्षिण बंगाल में रूक-रूक कर बरसात, उत्तर बंगाल में भारी बारिश: जनजीवन प्रभावित

कोलकाताJun 26, 2022 / 04:13 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL WEATHER ALERT2022--सुबह से शाम तक रूक-रूक कर बरसात

WEST BENGAL WEATHER ALERT2022–सुबह से शाम तक रूक-रूक कर बरसात

BENGAL WEATHER ALERT 2022-कोलकाता। महानगर समेत दक्षिण बंगाल में शनिवार को सुबह से शाम तक रूक-रूक कर बरसात हुई। जबकि उधर उत्तर बंगाल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। सिलीगुड़ी में लगातार बारिश के चलते नदी किनारे रहने वाले लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तरी बंगाल में भारी बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। प्रभावित जिलों में जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार शामिल है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। माल प्रखंड के भासुसुब्बा और चम्पादंगा तथा जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी, मोइनागुड़ी और सुकांत में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न है। भूटान और दूअर्स क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी पर बने गजोलदोबा बांध के माध्यम से हर घंटे बाद पानी छोड़ा जा रहा है। जलपाईगुड़ी में सिंचाई विभाग के सहायक इंजीनियर तनाई तालुकदार ने कहा कि बैराज से शनिवार दोपहर एक बजे 1802.82 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।अलीपुरद्वार शहर में कलजानी और संकोश नदियों से पानी लोगों के घरों में घुस गया जिसके बाद वे सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए।मौसम विभाग ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश का अनुमान जताया है।मौसम विभाग के अनुसार, 27 जून तक दार्जिलिंग, कालिम्पोंग व जलपाईगुड़ी व कूचबिहार जिला के लिए यलो वार्निंग जारी की गई है। वहीं अलीरपुरद्वार जिला क्षेत्र के लिए तक यलो वार्निंग तो है ही लेकिन 27 जून के लिए ऑरेंज वार्निंगहै। इसका मतलब, इन दो दिनों इन जिलों में बारिश और ज्‍यादा होगी।

Home / Kolkata / WEST BENGAL WEATHER ALERT2022–सुबह से शाम तक रूक-रूक कर बरसात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो