scriptकिसने कहा–बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को थप्पड़ मारने को? जानिए यहां…. | Who said - to slap the Bengal BJP state president? Know here .... | Patrika News
कोलकाता

किसने कहा–बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को थप्पड़ मारने को? जानिए यहां….

WEST BENGAL NEWS: Who said – to slap the Bengal BJP state president? Know here ….पश्चिम मेदिनीपुर तृणमूल जिला सभापति ने दिया तृणमूल समर्थकों को आदेश, पश्चिम मेदिनीपुर जिला भाजपा सह-सभापति प्रेमचंद झा का पलटवार कहा- वामपंथियों के लात-जूता-थप्पड़ खाकर ही नेता बने माइती
 

कोलकाताJan 20, 2020 / 06:56 pm

Shishir Sharan Rahi

किसने कहा--बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को थप्पड़ मारने को? जानिए यहां....

किसने कहा–बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को थप्पड़ मारने को? जानिए यहां….

कोलकाता/खडग़पुर. पश्चिम बंगाल में भाजपा और सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के नेताओं के बीच परस्पर एक–दूसरे के खिलाफ बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। रोजाना दोनों पार्टियों के नेताओं की ओर से विरोधी बयान दिए जा रहे। अब इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और मेदिनीपुर के भाजपा सांसद दिलीप घोष को देखते ही थप्पड़ मारने का निर्देश पश्चिम मेदिनीपुर तृणमूल जिला सभापति अजित माइती ने तृणमूल समर्थकों को दिया है। उधर पश्चिम मेदिनीपुर जिला भाजपा सह-सभापति प्रेमचंद झा ने माइती के बयान के जवाब में कहा कि माइती की औकात बंगाल के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और मेदिनीपुर सांसद दिलीप घोष के नाखून के बराबर तकभी नहीं। झा ने कहा कि माइती को उन्हें अपनी राजनीतिक औकात में रहना चाहिए। झा ने यहां तक कह डाला कि चूंकि माइती वामपंथियों के लात-जूता-थप्पड़ खाकर ही नेता बने हैं, इसलिए ऐसे व्यक्ति से क्या उम्मीद की जा सकती हैं? वह हमेशा थप्पड़ की ही बात करेगा संस्कारों की नहीं। विवाद उस समय शुरू हुआ जब शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अन्तर्गत दांतन दो नम्बर ब्लाक के साउडी बाजार इलाके से खाकूदडा तक तृणमूल समर्थकों ने शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ रैली निकाली। रैली का नेतृत्व तृणमूल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला सभापति अजित माइती, ब्लॉक सभापति शैवाल गिरि, नारायणगढ़ विधायक प्रद्युत घोष, दांतन के विधायक विक्रम प्रधान, दांतन दो नम्बर ब्लॉक के दबंग नेता इफ्तिखार अली ने किया। रैली के दौरान ….नो सीएए–नो एनआरसी नारेबाजी के साथ पथ सभा में जिला के तृणमूल सभापति अजित माइती ने तृणमूल समर्थकों को कहा कि वे खुलकर सीएए और एनआरसी का विरोध करें। इतना ही नहीं इससे आगे बढक़र उन्होंने कह डाला कि अगर इलाके में दिलीप घोष आकर रोकें तो उसके गाल में थप्पड़ जड़ दो। तृणमूल सभापति अजित माइती के इस विवादित बयान से भाजपा समर्थकों में काफी नाराजगी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो